जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिहार का चितौड़गढ़ कहे जाने वाले औरंगाबाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फिर राम मंदिर का राग छेड़ा। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाने, भटकाने, अटकाने का काम किया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। राजद पर कहा ‘बेटे को भी पता होना चाहिए कि उनके पिता ने बिहार में शासन के दौरान क्या किया है।’
अपने प्रचार के लिए हमारा विरोधः नीतीश
नीतीश कुमार ने रैलियों के दौरान लोजपा के चिराग पासवान पर निशाना साधा। बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग अपने प्रचार के लिए मेरा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि जनता मालिक है और हम काम की बदौलत उनसे फिर से सेवा का मौका मांग रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी पर कटाक्ष किया कि हम बिहार के लिए पैसा जुटाते हैं, वह परिवार के लिए। उनके पास कहां से इतना पैसा आया।
भाकपा माले का घोषणा पत्र जारी
भाकपा माले का घोषणा पत्र जारी करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पलायन पर रोक लगाएंगे। बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान, रिक्त सरकारी पदों पर अविलंब बहाली, 200 दिन काम और न्यूनतम मजदूरी की गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी के ‘अच्छे दिन’ के नारे की तरह ही नीतीश का भी विकास और सुशासन भी जुमला है। नीतीश और भाजपा ने मिलकर पिछली बार जनादेश का मजाक उड़ाया था।
बिहार का चितौड़गढ़ कहे जाने वाले औरंगाबाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फिर राम मंदिर का राग छेड़ा। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाने, भटकाने, अटकाने का काम किया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। राजद पर कहा ‘बेटे को भी पता होना चाहिए कि उनके पिता ने बिहार में शासन के दौरान क्या किया है।’
अपने प्रचार के लिए हमारा विरोधः नीतीश
नीतीश कुमार ने रैलियों के दौरान लोजपा के चिराग पासवान पर निशाना साधा। बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग अपने प्रचार के लिए मेरा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि जनता मालिक है और हम काम की बदौलत उनसे फिर से सेवा का मौका मांग रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी पर कटाक्ष किया कि हम बिहार के लिए पैसा जुटाते हैं, वह परिवार के लिए। उनके पास कहां से इतना पैसा आया।
भाकपा माले का घोषणा पत्र जारी
भाकपा माले का घोषणा पत्र जारी करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पलायन पर रोक लगाएंगे। बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान, रिक्त सरकारी पदों पर अविलंब बहाली, 200 दिन काम और न्यूनतम मजदूरी की गारंटी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी के ‘अच्छे दिन’ के नारे की तरह ही नीतीश का भी विकास और सुशासन भी जुमला है। नीतीश और भाजपा ने मिलकर पिछली बार जनादेश का मजाक उड़ाया था।
Source link
Fri Oct 16 , 2020
With the coronavirus affecting markets and industries the world over a number of filmmakers and production houses have sought out newer markets. But, despite film production continuing, rumours of production houses shutting down abound. Now the latest rumour doing the rounds is that of Fox Star Studios pulling down its […]