- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Katihar Boat Accident: Three Children Drowned As Boat Accident Today In Bihar Katihar
कटिहार26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- गुरुवार देर शाम तेज हवा की वजह से बीच नदी में नाव पलट गई थी
- हादसे में तीन बच्चे डूब गए थे जिनका शव शुक्रवार दोपहर बरामद किया गया
बिहार के कटिहार जिले में गुरुवार शाम को नाव हादसे में डूबे तीन बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। कल से गोताखोर तीनों बच्चों की तलाश कर रहे थे। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पहुंची थी। रात तक शव नहीं मिला। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की मदद से गोताखोरों ने तीनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दरअसल, कटिहार के रघुनाथपुर में एक नाव पर सवार 9 लोग चारा लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज हवा की वजह से बीच नदी में नाव पलट गई। नाव में तीन बच्चे भी सवार थे। 6 लोग तैरकर बाहर निकल आए लेकिन तीन बच्चे नदी में डूब गए। मृतक बच्चों की पहचान सुनील महतो के बेटे राजकुमार महतो, शंकर यादव की बेटी करिश्मा कुमारी और बीरबल राय के बेटे गौरव कुमार के रूप में हुई है। तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0