Chandrika Rai | Bihar Election 2020; Tej Pratap Yadav Father-In-Law Chandrika Rai In Sonpur Today | चुनावी सभा के दौरान तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय को माला पहनाने की लगी होड़, मंच टूटा तो जमीन पर आ गिरे नेता

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Chandrika Rai | Bihar Election 2020; Tej Pratap Yadav Father In Law Chandrika Rai In Sonpur Today

सोनपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छोटे से मंच पर दर्जनों की संख्या में लोग चढ़ गए। लकड़ी के तख्तों को जोड़कर बनाया गया मंच इतने अधिक लोगों का वजन नहीं उठा पाया।

  • चंद्रिका को माला पहनाने के लिए मंच पर इतने अधिक लोग जुट गए कि मंच ही टूट गया
  • मंच गिरते ही कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, चोटिल हुए लोगों की मरहम पट्टी की गई

राजद प्रमुख लालू यादव के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय इस बार जदयू के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। जदयू ने चंद्रिका को उनकी परंपरागत सीट परसा से उम्मीदवार बनाया है। चंद्रिका गुरुवार को सारण जिले के सोनपुर में एक चुनावी सभा कर रहे थे। उन्हें माला पहनाने के लिए मंच पर इतने अधिक लोग जुट गए कि मंच ही टूट गया।

सभा के दौरान मंच पर चंद्रिका राय के साथ भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी, स्थानीय विधायक और एनडीए के कई नेता मौजूद थे। राजीव प्रताप रूडी के भाषण देने के बाद चंद्रिका राय को बोलना था। वह भाषण देते इससे पहले ही उन्हें माला पहनाने के लिए सभा में आए लोगों के बीच होड़ लग गई।

लोग चंद्रिका राय को माला पहना रहे थे तभी मंच टूट गया।

लोग चंद्रिका राय को माला पहना रहे थे तभी मंच टूट गया।

छोटे से मंच पर दर्जनों की संख्या में लोग चढ़ गए। लकड़ी के तख्तों को जोड़कर बनाया गया मंच इतने अधिक लोगों का वजन नहीं उठा पाया। मंच अचानक गिर गया और इसके साथ ही उसपर सवार नेता व उनके समर्थक जमीन पर आ गिरे। कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोट लगी। मंच गिरते ही कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में चोटिल हुए लोगों की मरहम पट्टी की गई। हादसे में किसी नेता को गंभीर चोट नहीं आई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Welcome To The Blumhouse Stars Reveal The Horror Movies That Really Freak Them Out

Fri Oct 16 , 2020
The titles namedropped by Phylicia Rashad, Mamoudou Athie, Sydney Sweeney, Madison Iseman, Sarita Choudhury, Sunita Mani, and Omar Maskati are certainly eclectic, ranging from brilliant classics, to obscure ‘90s films, to modern hits. And we’ll even give honesty credit to The Lie stars Mireille Enos and Joey King for admitting […]