Tejashwi Yadav attack on Nitish Kumar, said- Chief Minister not concerned about election but public, Patna News in Hindi

1 of 1

Tejashwi Yadav attack on Nitish Kumar, said- Chief Minister not concerned about election but public - Patna News in Hindi




पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को एक बार फिर सत्तारूढ़ नीतीश सरकार पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो 90 दिनों से अपने आलीशान बंगले से बाहर नहीं निकले हैं। तेजस्वी सोमवार को राजद कार्यालय के सामने राजद का एक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है। पोस्टर का शीर्षक ‘बिहार का मुख्यमंत्री गायब क्यों है’ रखा गया है।

पोस्टर में कहा गया है, 2160 घंटे 77,76,000 सेकेंड अदृश्य अवस्था में बिता दिए और अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग रह है। उपर से श्रमिक भाइयों को गुंडा, लुटेरा और अपराधी बता रहे हैं। न गरीब, ना मजदूर, ना किसान, ना नौजवान की चिंता किए, ना फिक्र किया, किया तो क्या किया, बस आराम, आराम, आराम और आराम।

पोस्टर में अंत में कहा गया है, “पूछ रहा सारा बिहार, कहां छिपे हो नीतीश कुमार।”

इस पोस्टर को तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, बिहार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण फैलाव एवं सबसे धीमी गति से सबसे कम कोरोना जांच के बावजूद आदरणीय नीतीश जी देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री है, जो इस गंभीर मानवीय संकट और आपदा काल मे 90 दिन से अपने आलीशान बंगले से बाहर नही निकले है। इन्हें जनता नहीं चुनाव के जातीय अंकगणित की चिंता है।

इसके अलावे तेजस्वी ने सरकार से कई सवाल भी किए हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में होने वाले संभावित विधानसभा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tejashwi Yadav attack on Nitish Kumar, said- Chief Minister not concerned about election but public



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Samuel L. Jackson’s Famous Jurassic Park Line Has A Crazy Story Behind It

Tue Jun 16 , 2020
One is a very simple line, it’s only four words, but I like the way it came to be in the movie in that people liked it. I was finishing Death Becomes Her when I was writing Jurassic Park, and we had an ending that was really disastrous at first […]