शातिर ठगों ने बैंक के खाते से ही उड़ा ली रकम

जोधपुर। साइबर क्राइम करने वाले बदमाशों ने दो लोगों को ठगी का शिकार बनाया तो तीसरी तरफ बैंक के खाते से ही रकम उड़ा ली। तीनों प्रकरण में करीबन 5.30 लाख की ठगी सामने आई है। शहर की बनाड़, रातानाडा और सदर बाजार थाने में केस दर्ज हुए है। बैंक से रूपए निकलने का संभवत: यह पहला मामला है जब किसी शातिर ने के्रडिट कार्ड को यूज कर बैंक के खाते से रकम साफ की है। 

रातानाडा पुलिस थाने के सबइंस्पेक्टर दौलाराम ने बताया कि नर्सिंग विहार लालसागर मंडोर के रहने वाले अमित कच्छवाह कै नरा बैंक शाखा भाटी चौराहा रातानाडा में मैनेजर पद पर कार्यरत है। एक रिपोर्ट उनकी तरफ से दी गई। इसमें बताया कि 28 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर के बीच में किसी ने बैंक की शाखा से 1 लाख 90 हजार 500 रूपए उड़ा लिए। यह फ्रॉड संभवत: के्रडिट कार्ड के जरिए किया गया है। फ्रॉड ने के्रडिट कार्ड यूज करते हुए एटीएम से रूपए निकाले है। यह पहली तरह का एक मामल सामने आया है जब किसी बैंक के खाते से ही रूपए पार हुए है। एसआई दौलाराम ने बताया कि इस बारे में अनुसंधान आरंभ किया गया है। 

वहीं बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि मोहनगढ़ जैसलमेर के ताड़ाना हाल सैनिक पुरी डिगाड़ी निवासी खेतसिंह पुत्र पदमसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे सेना से सेवानिवृत है। 8 अक्टूबर को उनके पास किसी शख्स का फोन आया और कहा कि उनका के्रडिट कार्ड मिल गया है क्या?। इसके बाद उसने ओटीपी नंबर आने की बात की। फिर पिन नंबर लेकर खाते में पांच हजार रूपए डाले गए। इसके अगले दिन तीन चार बार फिर फोन आया और ओटीपी नंबर यूज करते हुए शातिर ठग ने उनके बैँक खाते से 2.70 लाख रूपए उड़ा डाले। रूपयों को बैंक खाते में ट्रांजेक्शन करने के नाम पर शातिर ने बैंककर्मी बन कर बात की थी। अब प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है। 

इधर सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि कुड़ी भगतासनी सेक्टर 5 हाल सिटी पैलेस होटल के मैनेजर बेप्टिस्ट डोडियार पुत्र साउल डोडियार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे 9 अक्टूबर को होटल में बैठे थे। तब दोपहर में एक शख्स ने खुद को बैंक कर्मी बताया और के्रडिट कार्ड के बारे में जानकारी लेकर ओटीपी नंबर पूछे। तब शातिर को ओटीपी नंबर बताने के उपरांत खाते से 42 हजार 546 रूपए पार हो गए। 

यह खबर भी पढ़े: मीठे और मजेदार रसगुल्ले/ कई बीमारियों में कारगर, फायदे सुन आप भी रह जायेंगे हैरान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Due to lack of network, students are forced to climb three km daily for online class and study on the hill in goa | ऑनलाइन क्लास के लिए रोजाना तीन किमी की चढ़ाई करने को मजबूर स्टूडेंट्स, नेटवर्क की कमी होने के कारण पहाड़ी पर जाकर करते हैं पढ़ाई

Fri Oct 16 , 2020
Hindi News Career Due To Lack Of Network, Students Are Forced To Climb Three Km Daily For Online Class And Study On The Hill In Goa 4 घंटे पहले कॉपी लिंक कोरोनावायरस महामारी के कारण महीनों से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज के कारण पढ़ाई को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे […]