दिवाली की रात छह साल की बच्ची की नृशंस हत्या, गांव के पास निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव

लखनऊ। यूपी के कानपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां छह साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है।  मासूम का शव मिलने की सूचना पर घाटमपुर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने घटना को संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर आराेपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात कही है।

सूत्रों के मुताबिक घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव में हत्या की यह वारदात हुई है। ग्रामीण करन संखवार की छह साल की बेटी की दर्दनाक तरीके से हत्या की गई है। रविवार सुबह बच्ची का शव निर्वस्त्र अवस्था में गांव के पास मिला है। शनिवार को दिवाली के दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव की दशा देख बच्ची के साथ दुष्कृत्य की आशंका से इनकार नहीं किया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही घटना का विस्तृत खुलासा हो सकेगा।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिवाली की रात को तांत्रिक द्वारा मासूम बच्ची की हत्या की गई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल आरोपी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर गांव वालों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यह खबर भी पढ़े: रविवार,15 नवम्बर: जानिए, आज के पेट्रोल-डीजल का भाव

यह खबर भी पढ़े: बिहार में एनडीए सरकार का फॉर्मूला तैयार! इन चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England football Captain Harry Kane can break Wayne Rooney's record, can score more than 53 goals says england manager gareth southgate england vs belgium | कप्तान हैरी केन तोड़ सकते हैं वेन रूनी का रिकॉर्ड, 53 से ज्यादा इंटरनेशनल गोल कर सकते हैं

Sun Nov 15 , 2020
Hindi News Sports England Football Captain Harry Kane Can Break Wayne Rooney’s Record, Can Score More Than 53 Goals Says England Manager Gareth Southgate England Vs Belgium Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली43 मिनट पहले कॉपी लिंक हैरी ने इंग्लैंड […]