Pakistan Imran Khan News, Opposition Punjab Gurjanwala Rally Today Latest Update | पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बोले- आर्मी चीफ बाजवा ने मेरी सरकार गिराई, अब उन्हें जो करना है- कर लें, मैं चुप नहीं रहूंगा

इस्लामाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार को गुजरावालां में रैली से पहले नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने रोड शो निकाला। इस दौरान उनके हजारों समर्थक मौजूद थे। सरकार और फौज ने इसको रोकने की कोशिश की। लेकिन, वो कामयाब नहीं हो पाए।

  • शुक्रवार को पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की रैली हुई
  • पीडीएम पाकिस्तान के तमाम विपक्षी दलों का नया संगठन है, मौलाना फजल-उर-रहमान इसके नेता हैं

पाकिस्तान में विपक्षी दलों का संगठन पीडीएम खुलकर फौज और इमरान सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है। शुक्रवार को गुजरांवाला में इसकी पहली रैली हुई। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसे लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। सबसे खास बात यह है कि शरीफ ने पहली बार आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का नाम लिया और दो साल पहले अपनी सरकार गिराने का आरोप लगाया।

पीडीएम के कार्यकर्ता गुजरांवाला के जिन्ना स्टेडियम में 20 अक्टूबर तक मौजूद रह सकते हैं। गुजरांवाला पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत पंजाब का शहर है। पाकिस्तान सरकार और फौज ने रैली नाकाम करने की हर मुमकिन कोशिश की। लेकिन, वे कामयाब नहीं हो सके।

नवाज ने क्या कहा
नवाज शरीफ ने खचाखच भरे जिन्ना स्टेडियम में सरकार और फौज के खिलाफ हो रही नारेबाजी के बीच दोपहर करीब तीन बजे रैली को लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया। नवाज ने इस दौरान वो किया जो अमूमन पाकिस्तान में कोई करने की हिम्मत नहीं करता। उन्होंने सीधे तौर पर आर्मी चीफ बाजवा का नाम लिया और अपनी पिछली सरकार गिराने का आरोप लगाया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नवाज ने कहा- जनरल कमर जावेद बाजवा, आपने मेरी सरकार गिराई। वो सरकार बेहतर काम कर रही थी। हमारी सरकार को गिराकर आपने अपनी इच्छाएं पूरी कीं। ये मुल्क और इसके हिमायती इसे कभी नहीं भूलेंगे।

फौज की वजह से इमरान कुर्सी पर
नवाज ने भाषण में आगे कहा- मेरी सरकार को गिराकर इमरान खान को चुनाव में धांधली करवाके सत्ता में लाया गया। उन्हें पीएम बनाया गया। इससे कुछ लोगों की इच्छाएं पूरी हो गईं। नवाज ने आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर भी यही आरोप लगाए। कहा- हम क्या कर सकते हैं, ये आप सब देख रहे हैं। आप मुझे भगोड़ा कहें, प्रॉपर्टी जब्त कर लें और झूठे आरोप लगा दें। जो आपको करना है, वो कर लें। लेकिन, ध्यान रखिए। आप अब नवाज शरीफ को रोक नहीं पाएंगे।

फौज जवाब दे
नवाज यहीं नहीं रुके। उन्होंने फौज पर एक और आरोप लगाया। कहा- इस मुल्क के लोगों को सोचना होगा कि क्यों उनके द्वारा चुना गया कोई प्रधानमंत्री या सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाते। आप देशभक्ति की बात करते हैं। मुझे बताइए कि देश के संविधान को सबसे ज्याद नुकसान किसने पहुंचाया। किसने सरकारें गिराईं और क्यों गिराईं। इससे किसे फायदा हुआ। हमारे देश के दो टुकड़े किसकी वजह से हुए। इसके बावजूद आप देश को चला रहे हैं। असीम सलीम बाजवा सीपैक के चेयरमैन पद से इस्तीफा क्यों नहीं देते। वे किसको मुनाफा कमाकर दे रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mahagathbandhan Releases Its Manifesto For The Upcoming Bihar Elections Rjd Tejashwi Yadav Congress Nitish Kumar - महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी, तेजस्वी ने बताया- किन मुद्दों पर बिहार में होगा काम

Sat Oct 17 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Sat, 17 Oct 2020 10:27 AM IST महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र – फोटो : ANI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार […]

You May Like