टैंकर में मिला 13 लाख कीमत का साढ़े 26 हजार लीटर मिलावटी डीजल

जालोर। रानीवाड़ा थाना पुलिस ने सरहद जालेरा में नाकाबंदी कर मण्डार से सांचौर की तरफ आ रहे एक टैंकर से 26 हजार 775 लीटर मिलावटी डीजल बरामद किया है। पुलिस ने टैंकर जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। बरामद मिलावटी डीजल की अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये आंकी गई है।

थानाधिकारी मिठूलाल ने बताया कि बीती रात सरहद जालेरा में नाकाबंदी के दौरान मण्डार से सांचौर की तरफ आ रहे एक सफेद रंग के टैंकर नम्बर जीजे 01 सीटी 3241 को रुकवाकर ड्राइवर से टैंकर मे भरे पदार्थ के बारे मे पूछा गया तो उसने बायो डीजल बताया। 

चालक को परिवहन बाबत परमिट के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। संदेह होने पर टैंकर में भरे डीजल की जांच करवाई गई तो उसमें 26 हजार 775 लीटर मिलावटी डीजल मिला, जिसे टैंकर सहित जब्त कर आरोपी मगाराम पुत्र हमीराराम जाट निवासी दिनगढ़ पीएस चौहटन जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

यह खबर भी पढ़े: फैंस का इंतजार खत्म, बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ का दूसरा भाग इस तारीख को होगी रिलीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

British Airways hit with UK data watchdog's biggest-ever fine

Sun Oct 18 , 2020
NEW DELHI: Britain’s data protection watchdog said on Friday it has fined British Airways 20 million pounds – its biggest such penalty to date – for failing to protect data that left more than 400,000 of its customers’ details the subject of a 2018 cyber attack. The Information Commissioner’s Office […]