औरैया। जनपद के कस्बा बेला में सर्राफा की दूकान पर चोरी करने आये दो चोर व्यापारियों के हत्थे चढ़ गए, जिनकी अच्छी तरह धुनाई कर मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सौंप दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार, बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे एक कार से 04 लोग तिर्वा रोड बेला स्थित शिवम सर्राफा की दुकान पर आए, उस समय शिवम कहीं गए थे। दुकान पर उनके मामा का लड़का चंदन बैठा था। तभी 03.30 बजे कार से चार लोग आए और जेवर दिखाने को कहा। उस पर चंदन ने उपलब्ध सामान दिखाया, जिसमें से उन लोगों कुछ सामान छिपा लिया और चल दिये। इस पर चंदन ने सामान कम देखकर उनको टोका तो उन्होंने अनसुना कर दिया।
इस पर चंदन ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार व पड़ोसी आ गए। उन्होंने दो लोगों को दबोच लिया, जबकि दो कार समेत भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों को भीड़ ने अच्छी तरह धुनकर पुलिस को सौंप दिया। दोनों ने अपने नाम शहंशाह पुत्र लल्लन,खालिद पुत्र बन्ने निवासीगण रामगढ़, फिरोजाबाद का पता बताया है।
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आई खुशहाली, किसानों को मिली 170.23 करोड़ की धनराशि
यह खबर भी पढ़े: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10392 नए मामले दर्ज, जबकि 72 मरीजों की मौत