पटना। राजधानी पटना में अपराधियों ने शनिवार की देर रात लूटपाट का विरोध करने पर एक महिला शाइका परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी। यह खूनी वारदात कोतवाली और गांधी मैदान थाना इलाके के बॉर्डर पर हुई।
शाइका के पति इमरान आलम ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सीवान से पैतृक घर डेहरी ऑन सोन जा रहे थे। होटल नहीं मिलने के कारण दंपति ने ऑटो पकड़ा, इसके बाद दोनों स्टेशन की ओर निकले। इसी बीच चिरैयाटांड़ पुल पर कुछ युवकों ने एकाएक ऑटो को रोक दिया। उसमें पहले से दो और यात्री सवार थे। अपराधी सभी यात्रियों से रुपए लूटने लगे। इमरान के मुताबिक उनसे भी लुटेरों ने रुपए की मांग की। सीवान स्थित एक निजी बैंक में काम करने वाले इमरान ने सारे रुपये अपराधियों को दे दिए, इसी बीच लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी पत्नी की आंख में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और आनन-फानन में घायल महिला को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पटना पुलिस में हड़कंप मचा है। देर रात पुलिस के आलाधिकारी मामले को लेकर मातहत अधिकारियों को निर्देश देते रहे। यह घटना ठीक उसी दिन देर रात हुई जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बोले- एल्युमिनाई की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें शिक्षण संस्थान
यह खबर भी पढ़े: Chandra Grahan 2020: कल लगने जा रहा है साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए कैसा रहेगा ग्रहण का असर?