Bjp Leader Killed In Gaya, Angry People Jammed Gaya-nawada Main Road – गया में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने गया-नवादा मुख्य मार्ग किया जाम 

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार प्रांत के गया जिले के भिंडस-राजगीर रोड पर मंझौली गांव के निकट शुक्रवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता बिल्टु सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके विरोध में लोगों ने कुछ देर के लिए गया-नवादा मुख्य मार्ग जाम कर दिया। घटना की वजह का पता नहीं चल सका।

बिल्टु सिंह का पैतृक घर वजीरगंज प्रखंड के सकरदास नवादा में है। वह वकील थे। वह सुबह दस बजे बाइक से गया कोर्ट जा रहे थे। इस दौरान भिंडस-राजगीर रोड पर मंझौली गांव के निकट पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही लोगों ने गया-नवादा मुख्य मार्ग जाम कर दिया।
 

पुलिस काफी मशक्कत के बाद्र शव को कब्जे में ले पाई। भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि बिल्टु सिंह वजीरगंज मंडल के पूर्व महामंत्री और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। डिप्टी सीएम सुशील मोदी से हुई है। डिप्टी सीएम ने गया एसएसपी से बात होने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया है।

बिहार प्रांत के गया जिले के भिंडस-राजगीर रोड पर मंझौली गांव के निकट शुक्रवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता बिल्टु सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके विरोध में लोगों ने कुछ देर के लिए गया-नवादा मुख्य मार्ग जाम कर दिया। घटना की वजह का पता नहीं चल सका।

बिल्टु सिंह का पैतृक घर वजीरगंज प्रखंड के सकरदास नवादा में है। वह वकील थे। वह सुबह दस बजे बाइक से गया कोर्ट जा रहे थे। इस दौरान भिंडस-राजगीर रोड पर मंझौली गांव के निकट पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही लोगों ने गया-नवादा मुख्य मार्ग जाम कर दिया।

 

पुलिस काफी मशक्कत के बाद्र शव को कब्जे में ले पाई। भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि बिल्टु सिंह वजीरगंज मंडल के पूर्व महामंत्री और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। डिप्टी सीएम सुशील मोदी से हुई है। डिप्टी सीएम ने गया एसएसपी से बात होने और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Director Suvendu Raj Ghosh’s Main Mulayam Singh Yadav’s trailer to release next week; film to release on October 2 : Bollywood News

Fri Jul 10 , 2020
As the title suggests, Main Mulayam Singh Yadav is a biography of the former Chief Minister of UP. In M S Films and Productions’ upcoming movie Main Mulayam Singh Yadav, Amyth Sethi is portraying the legendary Politician himself who wrestled and found his way among the other giants. Portraying Mulayam […]

You May Like