अबु धाबी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स के लोकी फर्ग्यूसन ने 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर बाउंड्री पर अब्दुल समद का शानदार कैच पकड़ा। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को खेला गया मुकाबला सुपर ओवर के रोमांच तक पहुंचा। कोलकाता ने मैच अपने नाम कर सीजन में दूसरी बार हैदराबाद को हराया। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में सबसे कम 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (157 पारी), सुरेश रैना (173 पारी) और रोहित शर्मा (187 पारी) को पीछे छोड़ा।
इससे पहले, मैच के हीरो रहे कोलकाता के लोकी फर्ग्यूसन, जिन्होंने पहले 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। उसके बाद सुपर ओवर में 3 बॉल पर वॉर्नर और अब्दुल समद को आउट कर मैच केकेआर की पकड़ में ला दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर शुभमन गिल ने संभलकर खेलते हुए 36 रन की पारी खेली।

आंद्रे रसेल एक बार फिर फ्लॉप रहे। उन्होंने अपनी पिछली 9 पारियों में 11, 24, 13, 2, 5, 16, 12 और 9 रन बनाए हैं।

हैदराबाद के प्रियम गर्ग ने मैच में शानदार फील्डिंग करते हुए 2 कैच पकड़े।

राशिद खान के लिए मैच कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने फील्डिंग के दौरान आसान कैच छोड़ा।

कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन और पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने 6वें विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की।

हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन ने पारी की शुरुआत की और 28 बॉल पर 36 रन बनाए।

केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने जॉनी बेयरस्टो को 36 रन के निजी स्कोर पर नीतीश राणा के हाथों कैच कराया।

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 33 बॉल पर 47 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए।

वॉर्नर ने अब्दुल समद के साथ 22 बॉल 37 रन की पार्टनरशिप कर टीम को टारगेट के पास तक पहुंचाया।

केकेआर के लोकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। सुपर ओवर में भी फर्ग्यूसन ने वॉर्नर और समद को आउट किया।

केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मैच में एक विकेट लिया। इसी के साथ उन्होंने ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए।

केकेआर के राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ी।

सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे लोकी फर्ग्यूसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।