Coronavirus Novel Corona Covid 19 18 october | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 | अमेरिका में 24 घंटे में 70 हजार से ज्यादा मरीज मिले; स्लोवाकिया के पीएम ने देश में मास टेस्टिंग करवाने की घोषणा की; दुनिया में 4 करोड़ संक्रमित

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Novel Corona Covid 19 18 October | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19

वॉशिंगटन12 घंटे पहले

  • दुनिया में 11.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, रिकवर मरीजों की संख्या 3 करोड़ के पार
  • अमेरिका में 83.46 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 2.24 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इनमें अब तक 3 करोड़ 54 हजार 688 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण से अब तक 11.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 70 हजार नए मामले सामने आए। जुलाई के बाद यह एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक दिन पहले भी 68 हजार केस मिले थे। राष्ट्रपति चुनाव अब महज दो हफ्ते दूर है। ऐसे में बढ़ते मामले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलों में इजाफा कर सकते हैं।

इसके पहले 31 जुलाई को 68 हजार मामले सामने आए थे। अगस्त और सितंबर में मामले कम हुए थे। लेकिन, अक्टूबर में संक्रमण की दूसरी लहर सामने आई। पिछले हफ्ते औसतन यहां 55 हजार मामले रोज मिले। सितंबर की तुलना में यह 60% ज्यादा है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 83,80,418 2,24,636 54,51,172
भारत 75,47,759 1,14,629 66,58,937
ब्राजील 52,24,821 1,53,730 46,35,315
रूस 13,99,334 24,187 10,70,576
स्पेन 9,82,723 33,775 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 9,79,119 26,107 7,91,174
कोलंबिया 9,52,371 28,803 8,47,467
फ्रांस 8,97,034 33,477 1,04,696
पेरू 8,65,549 33,702 7,74,356
मैक्सिको 8,47,108 86,059 6,15,680

सऊदी अरब: सात महीने में पहली बार ग्रैंड मस्जिद में नमाज की इजाजत

सऊदी अरब ने सात महीने में पहली बार अपने नागरिकों को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का के ग्रैंड मस्जिद में रोजाना नमाज अदा करने की इजाजत दी। रविवार से दूसरे फेज की शुरुआत भी हो गई। अब उमरा के लिए आने वाले लोगों की संख्या 75% तक बढ़ाई गई है। इस दौरान 65 हजार लोग मस्जिद में आ सकेंगे। 4 अक्टूबर से सऊदी के लोगों को मस्जिद में आने की इजाजत दी गई है। तीसरे फेज की शुरुआत 1 नवंबर से होगी। इस दौरान सऊदी के बाहर के लोग भी उमरा के लिए आ सकेंगे।

स्लोवाकिया: टेस्टिंग नहीं हुई तो पीएम इस्तीफा देंगे

स्लोवाकिया के न्यूज एजेंसी टीएएसआर ने बताया कि स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री इगोर माटोविक ने देश में 10 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों की टेस्टिंग करने की घोषणा की। हाल में, स्लोवाकिया में संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

माटोविक का मानना है कि कोरोना को रोकने के लिए यह एकमात्र तरीका है। माटोविक ने वादा किया कि अगर मास टेस्टिंग नहीं होता है, तो वह इस्तीफा दे देंगे। स्लोवाकिया में कोरोना के 29,835 मामले हैं और 88 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका के 29 राज्यों में मामले बढ़ रहे

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में वर्मोंट और मिसौरी केवल दो राज्य हैं, जहां पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के मिले मामलों में 10% से ज्यादा सुधार हुआ है। इस बीच, कनेक्टिकट और फ्लोरिडा में 50% या उससे ज्यादा मामले बढ़े हैं। अन्य 27 राज्यों में 10% से 50% के बीच बढ़े।

अमेरिका में संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए कई जगह लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हैलोवीन से संबंधित प्रोग्राम भी फिलहाल टाले जा रहे हैं।

अमेरिका में संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए कई जगह लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हैलोवीन से संबंधित प्रोग्राम भी फिलहाल टाले जा रहे हैं।

लंदन में विरोध प्रदर्शन
बोरिस जॉनसन सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। लंदन में इसके खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों की तादाद काफी कम थी और इनमें से ज्यादातर नशे में थे।

सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि यूरोप में बिगड़ते हालात को देखते हुए सख्ती के अलावा अब कोई उपाय नहीं बचा है। ब्रिटेन के कई हिस्सों में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां सभी बार, पब और रेस्टोरेंट्स अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।

यूरोपीय देशों में दहशत
यूरोपीय देशों में संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। फ्रांस में तो परेशानी बेहद ज्यादा है। यहां तीन हफ्ते में करीब चार लाख नए संक्रमित पाए गए हैं। हालात ये हैं कि अस्पतालों में 70 फीसदी आईसीयू फुल हैं। पहली बार देखा गया है कि युवा भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

पेरिस समेत देश के 9 बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू लगाया जा चुका है। चेक रिपब्लिक, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड्स में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इटली सरकार ने साफ कर दिया है कि हालात को काबू में रखने के लिए हर तरह के उपाय किए जाएंगे। सरकार ने लोगों से भी सहयोग मांगा है।

पेरिस के एक अस्पताल के मेडिकल स्टोर में मौजूद स्टाफ। फ्रांस में तीन हफ्ते में चार लाख से ज्यादा नए केस सामने आए। देश के अस्पतालों के करीब 70% अस्पतालों में आईसीयू फुल हैं। 9 शहरों में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पेरिस के एक अस्पताल के मेडिकल स्टोर में मौजूद स्टाफ। फ्रांस में तीन हफ्ते में चार लाख से ज्यादा नए केस सामने आए। देश के अस्पतालों के करीब 70% अस्पतालों में आईसीयू फुल हैं। 9 शहरों में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

विरोध के बाद राहत
इजराइल में नेतन्याहू सरकार के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। सरकार ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगाया है, लेकिन लोग इसका पालन करने को तैयार नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल के कई शहरों में लोगों ने लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन किए।

इन लोगों का आरोप है कि मार्च के बाद से उनकी जिंदगी पर बुरा असर पड़ा है। कुछ सामाजिक संगठनों ने कहा है कि सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा देश के लोगों पर फोड़ना चाहती है। सरकार ने दबाव में कुछ राहत देने का फैसला किया है। कुछ उपायों की घोषणा आज की जा सकती है।

यह फोटो ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर की है। देश में कोरोनोवायरस का प्रकोप जारी है। इस बीच एक आर्टिस्ट दीवार पर मास्क पहने नर्स की फोटो बनाता नजर आया। यहां अब तक 7 लाख से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं।

यह फोटो ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर की है। देश में कोरोनोवायरस का प्रकोप जारी है। इस बीच एक आर्टिस्ट दीवार पर मास्क पहने नर्स की फोटो बनाता नजर आया। यहां अब तक 7 लाख से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bhagalpur (Bihar) Assembly Election 2020 Voters News | Locals Voters Political Discussion At Baba Medical College Road Tea Shop | सब अपन-अपन हवाई जहाज उड़ाए और चल दिए, शाहनवाज तो बड़ी तेजी दिखाए थे, क्या हुआ...

Mon Oct 19 , 2020
Hindi News Bihar election Satire Bhagalpur (Bihar) Assembly Election 2020 Voters News | Locals Voters Political Discussion At Baba Medical College Road Tea Shop भागलपुर16 मिनट पहलेलेखक: कृष्णा बल्लभ नारायण कॉपी लिंक यह भागलपुर है। शाम का समय है और चाय की तलब भी। सो नजर घुड़नपीर बाबा मेडिकल कॉलेज […]

You May Like