Babri Masjid Demolition Case Verdict Political Reactions Update: LK Advani, Murli Manohar Joshi To From Uma Bharti | कोर्ट से बरी होने पर भाजपा के सारथी ने कहा- जय श्रीराम! इससे मंदिर आंदोलन में मेरा समर्पण सही साबित हुआ

  • Hindi News
  • National
  • Babri Masjid Demolition Case Verdict Political Reactions Update: LK Advani, Murli Manohar Joshi To From Uma Bharti

16 मिनट पहले

लालकृष्ण आडवाणी ने फैसले के बाद कहा कि हम सब इसका स्वागत करते हैं।

बाबरी विध्वंस केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया। फैसले के बाद लालकृष्ण आडवाणी (92) ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए खुशी का पल है। कोर्ट के निर्णय ने मेरी और पार्टी की रामजन्मभूमि आंदोलन को लेकर प्रतिबद्धता और समर्पण को सही साबित किया है। फैसला आने के बाद आडवाणी ने जय श्रीराम का नारा भी लगाया।

इससे पहले, 4 अगस्त को राम मंदिर पर उन्होंने बयान दिया था। आडवाणी ने राम जन्मभूमि पूजन के एक दिन पहले कहा था कि जीवन के कुछ सपने पूरे होने में बहुत समय लेते हैं, लेकिन पूरे होते हैं तो लगता है कि प्रतीक्षा सार्थक हुई। (भूमि पूजन से 15 घंटे पहले आडवाणी ने क्या कहा था- पूरी खबर यहां पढ़ें)

बेटी प्रतिभा के साथ टीवी पर कोर्ट की कार्रवाई देखते लालकृष्ण आडवाणी।

बेटी प्रतिभा के साथ टीवी पर कोर्ट की कार्रवाई देखते लालकृष्ण आडवाणी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि आज जो निर्णय आया, वो अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सबके लिए खुशी का दिन है। समाचार सुना, इसका स्वागत करते हैं। देश के लाखों लोगों तरह मैं भी अयोध्या में सुंदर राम मंदिर देखना चाहता हूं।

‘अयोध्या में कोई साजिश नहीं हुई’
मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। साबित हो गया कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कोई साजिश नहीं हुई। तब हमारा कार्यक्रम और रैलियां किसी षड्यंत्र का हिस्सा नहीं थीं। हम खुश हैं। सभी को राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित होना चाहिए।

मुरली मनोहर जोशी भी कोर्टरूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

मुरली मनोहर जोशी भी कोर्टरूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

राजनाथ सिंह का ट्वीट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Babri Masjid Demolition Verdict Reaction; BJP Leader Sushil Modi and Union Minister Giriraj Singh | सुशील मोदी ने बताया ढांचा गिरने से दुखी नेताओं का हाल, तो गिरिराज सिंह बोले- राम के लिए किया गया पुण्य का काम

Wed Sep 30 , 2020
Hindi News Local Bihar Babri Masjid Demolition Verdict Reaction; BJP Leader Sushil Modi And Union Minister Giriraj Singh पटना2 मिनट पहले कॉपी लिंक भाजपा के फायर ब्रांड नेता कहे जानेवाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फैसले पर अलग ही तेवर दिखाए हैं। बाबरी ढांचे के मामले में फैसला आने के […]

You May Like