Bihar Election Live Updates Nitish Kumar Tejashwi Yadav Chirag Paswan Sushil Modi Mahagathbandhan Bjp Jdu Ljp – बिहार Live: सीएम नीतीश, राजद के तेजस्वी और भाजपा नेताओं का ये है चुनावी कार्यक्रम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Mon, 19 Oct 2020 08:46 AM IST

नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव-चिराग पासवान-सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार में 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए मतदान होने हैं। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, अन्य भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव कई जगहों पर जनसभाएं करेंगे। इसमें लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जाएगी। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-

पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत पांच जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा गया के शेरघाटी स्थित रंगलाल उच्च विद्यालय मैदान में, दूसरी औरंगाबाद के रफीगंज स्थित आरबीआर उच्च विद्यालय में, तीसरी गया जिले के चिल्ड्रन पार्क मैदान टेकारी में, चौथी अतरी के उच्च विद्यालय मैदान टेटुआ में और पांचवी घोसी विधानसभा के उच्च विद्यालय मैदान हुलासगंज में होगी।

सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव सोमवार को पहली सभा वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिंडरा मैदान मानपुर में, दूसरी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के बड़की बिहियां मैदान मोहनपुर में, तीसरी बोधगया विधानसभा क्षेत्र के रामसहाय हाईस्कूल मैदान फतेहपुर में, चौथी रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिंचाई विभाग के बगल वाले मैदान सिरदला में, पांचवी अतरी विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय के मैदान सिढ़ में, छठवीं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बेला पड़ाव मैदान में और सातवीं गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान में करेंगे।

इन स्थानों पर भाजपा नेता करेंगे प्रचार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव जाले, दरभंगा और केवटी में सोमवार को नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर को (हडईया) रक्सौल में और विमल बाबू के मैदान बगहा-2 में जनसभा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन दुजदेनी हाईस्कूल फारबिसगंज अररिया, आदर्श विवाह भवन, मिरचाईबाडी, कटिहार और रॉयल उत्सव विवाह भवन, पूर्णिया में जनसभा करेंगे।

बिहार में 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए मतदान होने हैं। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, अन्य भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव कई जगहों पर जनसभाएं करेंगे। इसमें लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जाएगी। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-

पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत पांच जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा गया के शेरघाटी स्थित रंगलाल उच्च विद्यालय मैदान में, दूसरी औरंगाबाद के रफीगंज स्थित आरबीआर उच्च विद्यालय में, तीसरी गया जिले के चिल्ड्रन पार्क मैदान टेकारी में, चौथी अतरी के उच्च विद्यालय मैदान टेटुआ में और पांचवी घोसी विधानसभा के उच्च विद्यालय मैदान हुलासगंज में होगी।

सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव सोमवार को पहली सभा वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिंडरा मैदान मानपुर में, दूसरी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के बड़की बिहियां मैदान मोहनपुर में, तीसरी बोधगया विधानसभा क्षेत्र के रामसहाय हाईस्कूल मैदान फतेहपुर में, चौथी रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिंचाई विभाग के बगल वाले मैदान सिरदला में, पांचवी अतरी विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय के मैदान सिढ़ में, छठवीं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बेला पड़ाव मैदान में और सातवीं गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान में करेंगे।

इन स्थानों पर भाजपा नेता करेंगे प्रचार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव जाले, दरभंगा और केवटी में सोमवार को नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर को (हडईया) रक्सौल में और विमल बाबू के मैदान बगहा-2 में जनसभा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन दुजदेनी हाईस्कूल फारबिसगंज अररिया, आदर्श विवाह भवन, मिरचाईबाडी, कटिहार और रॉयल उत्सव विवाह भवन, पूर्णिया में जनसभा करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Social Network 2: 6 Things I Want To See Included If Aaron Sorkin Actually Writes It

Mon Oct 19 , 2020
Facebook Appears In The Mueller Report And then there is the time Facebook appeared in special counsel Robert Mueller’s 2019 report on Russian interference in the 2016 Presidential Election. Similar to the Cambridge Analytica scandal, Russia’s Internet Research Agency (IRA) reached millions of Facebook, Instagram, and Twitter users in the […]