The woman kept shouting at the crowded market to save her from the goons, watching the crowd | गुंडों से बचाने के लिए महिला भरे बाजार में मदद को चिल्लाती रही; एक दुकानदार ने हिम्मत दिखाई तो बदमाश भाग गए

भरतपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बदमाश महिला को जबरन उठाकर ले जा रहे थे, इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रही। एक दुकानदार ने पुलिस बुलाने की बात कही तो बदमाशों ने महिला को छोड़ दिया।

राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में रविवार को एक महिला घर से निकली। इस बीच एक जीप उसके पास रुकती है और उसमें से दो लोग उतरकर महिला को उठाने की कोशिश करते हैं। इस बीच वहां तमाशा देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। महिला मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया। पास में ई-मित्र सेंटर चलाने वाले व्यक्ति ने यह सब देखा तो वह आगे आया और आरोपियों का विरोध करने लगा। ई-मित्र संचालक ने पुलिस बुलाने की बात कही तो तो आरोपी वहां से भाग गए।

मामला दर्ज कराने के लिए पीड़ित को 5 घंटे थाने में बैठना पड़ा
घटना एक दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस ने घटना के करीब 5 घंटे बाद केस दर्ज किया। वजह बताई कि एसपी मीटिंग ले रहे थे, इसलिए देरी हो गई।

महिला का आरोप- ससुराल वाले परेशान करते हैं
पीड़ित भूरी ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले जगनेर कस्बे के गांव रछुआ में साहब सिंह के साथ हुई थी। पति के भाभी से अवैध संबंध थे। इसलिए, भूरी ने ससुराल छोड़ दिया और पिछले 6 साल से पिता के मिले प्लॉट में मकान बनाकर तीन बच्चों के साथ रह रही है। वह बाड़ी कस्बे के एक निजी नर्सिंग होम में काम करती है। उसका कहना है कि ससुराल वाले उसे आए दिन परेशान करते हैं।

पीड़ित ने बताया कि उसने पहले भी पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते आरोपियों की हिम्मत बढ़ गई। यही वजह है कि उसके अपहरण की कोशिश हुई। पीड़ित ने अपने नंदोई और उसके 5 साथियों पर अपहरण की कोशिश का केस दर्ज करवाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

In Bihar this time, 6 candidates for the post of CM, 4 of them have their own alliance, so many faces of the Chief Minister have never landed in any state. | बिहार में अबकी बार सीएम पद के 6 दावेदार, इनमें 4 के अपने गठबंधन, किसी राज्य में मुख्यमंत्री के इतने चेहरे कभी नहीं उतरे

Mon Oct 19 , 2020
Hindi News Local Bihar In Bihar This Time, 6 Candidates For The Post Of CM, 4 Of Them Have Their Own Alliance, So Many Faces Of The Chief Minister Have Never Landed In Any State. बिहार3 घंटे पहले कॉपी लिंक पहला चरण: एनडीए के 60%, महागठबंधन के 58 फीसदी उम्मीदवार […]