rafale live updates af rafale fighters arrive at ambala air base today people reaction | अंबाला में रहने वाले पूर्व सैनिकों ने कहा- पाकिस्तान और चीन की नींद हराम करने आ गया राफेल

अंबाला16 मिनट पहलेलेखक: मनोज कौशिक

पांचों राफेल 27 जुलाई को फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस से रवाना हुए थे। इस दौरान फ्रांस में भारत के राजदूत भी मौजूद थे।

  • अंबाला में खुशी का माहौल, लोगों का कहना- राफेल देश में नहीं, हमारे घर में आया है
  • अंबाला में आज शाम लाइट और दीपक जलाकर राफेल का स्वागत किया जाएगा

पांच राफेल फाइटर बुधवार दोपहर को अंबाला पहुंच गए। 5 लड़ाकू विमानों के आने से लोगों में उत्साह है। सब इसे करीब से देखना चाहते हैं, यह भले ही मुमकिन न हो, लेकिन उन्हें तसल्ली इस बात की है कि आए दिन उड़ता हुआ तो देखेंगे। अंबाला के पूर्व सैनिकों का कहना है कि चीन और पाकिस्तान से भारत पहले भी नहीं डरता था, लेकिन इस विमान के आने से हमारी ताकत दोगुनी हो गई है। राफेल को लेकर हमने अंबाला में रहने वाले कुछ पूर्व सैनिकों से बात की। पढ़िए, राफेल को लेकर उनकी राय।

अंबाला की एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कमेटी के प्रधान अत्र सिंह मुल्तानी।

पाकिस्तान और चीन की नींद हराम करेगा राफेल
अंबाला की एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कमेटी के प्रधान अत्र सिंह मुल्तानी का कहना है कि राफेल आने से पाकिस्तान और चीन की नींद हराम होना तय है। ऐसा फाइटर हिंदुस्तान को मिला है जो अपने आप में ताकत है, जो दुश्मन के टारगेट को सिलेक्ट करके उसे तबाह कर सकता है। दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाला टाइम हिंदुस्तान का होगा। इससे नेवी भी मजबूती के साथ उभरेगी। यह अंबाला के लिए गर्व की बात है कि राफेल की पहली खेप यहां आ रही है। पूर्व सैनिक इसका दिल खोलकर स्वागत करेंगे।

अंबाला के रिटायर्ड सूबेदार मेजर सुरखन सिंह।

‘अब चीन-पाकिस्तान किसी हरकत से पहले सोचेंगे’
अंबाला के रिटायर्ड सूबेदार मेजर सुरखन सिंह का कहना है कि चीन लद्दाख में साजिश रच रहा है। वह सोचता है कि 1962 का इतिहास दोहरा देगा, ऐसा नहीं होने वाला। इस बार उसे नाकों चने चबवा देंगे। राफेल आने से वायुसेना की ताकत दोगुनी हो जाएगी। इसकी टक्कर का फाइटर प्लेन सिर्फ अमेरिका के पास है। भारत के पास ये आया है, अब चीन और पाकिस्तान सोच-समझकर हरकत करेगा।

रिटायर्ड कैप्टन कर्मचंद मेहरा।

‘अंबाला से चारों तरफ किया जा सकता है हमला’
रिटायर्ड कैप्टन कर्मचंद मेहरा का कहना है कि राफेल सबसे बढ़िया है। इससे देश की ताकत बढ़ेगी। ऐसा फाइटर प्लेन सिर्फ अमेरिका और फ्रांस के पास है। इससे चीन और पाकिस्तान में डर पैदा हो गया है। उन्हें जरूर लगेगा कि अगर ये हमारे यहां आ गया तो काफी नुकसान पहुंचाएगा। अंबाला में अंग्रेजों के समय का हवाई अड्डा है। पहली बार राफेल का यहां आना बड़े गर्व की बात है। इस एयरबेस से चारों तरफ अटैक किया जा सकता है।

ऑनरेरी सूबेदार मेजर राजेश बसी

‘देश नहीं, हमारे घर में आया है राफेल’
ऑनरेरी सूबेदार मेजर राजेश बसी का कहना है कि राफेल देश में नहीं हमारे घर में आया है। इसकी भारत को बहुत जरूरत थी। फिफ्थ जैनरेशन का यह फाइटर प्लेन गेम चेंजर है। यह पाकिस्तान और चीन से मुकाबला करने में हमें आगे रखेगा। अंबाला स्टेशन पाकिस्तान और चीन के टारगेट पर रहा है। अंबाला को सेफ रखने और यहां तैनाती करने का देश को बहुत फायदा है।

राफेल से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. पहले राफेल की लैंडिंग कराएंगे ग्रुप कैप्टन हरकीरत, 12 साल पहले हवा में धमाके से इंजन बंद होने के बाद रात में मिग को लैंड कराया था

2. रास्ते में हैं राफेल लड़ाकू विमान:देश पहुंचने से पहले एयर-टू-एयर रीफ्यूलिंग हुई, अंबाला एयरबेस के पास 4 गांवों में धारा 144, छत पर भीड़ जमा होने और फोटोग्राफी पर रोक

3. फ्रांस से 5 राफेल रवाना:यूएई के एयरबेस पर राफेल की सेफ लैंडिंग हुई; पांचों राफेल 7 हजार किमी की दूरी तय कर बुधवार को भारत पहुंचेंगे

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ljp Leader Chirag Paswan Demands Cbi Investigation From Uddhav Thackeray In Sushant Rajput Case - बिहार: चिराग पासवान ने सुशांत राजपूत के मामले में उद्धव ठाकरे से सीबीआई जांच की मांग की

Wed Jul 29 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Wed, 29 Jul 2020 09:02 AM IST एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान – फोटो : ANI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष […]

You May Like