पुराने विवाद में बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला

ग्वालियर। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र में कैलाश टॉकीज के पास इंद्रमणि मॉल के सामने सोमवार सुबह एक बाइक सवार युवक को एक बदमाश ने धक्का देकर गिराया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में पुराना विवाद सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, शहर के नई सडक़ स्थित शांति नगर निवासी समीर खान शिंदे की छावनी में एक दुकान पर मैकेनिक का काम करता है। वह रोजाना की तरह सोमवार सुबह घर से दुकान जाने के लिए निकला था, तभी कैलाश टाकीज के पास स्थित इंद्रमणि मॉल के सामने एक युवक ने उसकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।

इसके बाद युवक अपनी बाइक लेकर वहां से भाग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की। 

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हमलावर की पहचान अनवर खान के रूप में हुई है। बताया गया है कि समीर से पहले भी उसका विवाद होता रहा है। संभवत: पुराने विवाद के चलते ही यह हमला हुआ है। समीर पर कुल्हाडी से पांच बार किये गये हैं, जिससे उसकी दो हड्डियां टूट गई हैं और फिलहाल उसकी हालत गंभीर है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020 CSK vs RR Live Score Updates: धोनी की CSK और स्मिथ की RR के बीच मैच, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CSK vs RR IPL Live Score | CSK vs RR Live Match | IPL Live Score: Chennai Super Kings v Rajasthan Royals 2020 Match 37th Live Cricket Score And Latest Updates | चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी; IPL में 200 मैच खेलने वाले धोनी पहले खिलाड़ी

Mon Oct 19 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 CSK Vs RR IPL Live Score | CSK Vs RR Live Match | IPL Live Score: Chennai Super Kings V Rajasthan Royals 2020 Match 37th Live Cricket Score And Latest Updates अबु धाबी2 मिनट पहले कॉपी लिंक राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ और […]