कोलकाता। भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 19.02 किलोग्राम चांदी के गहने जब्त किया है। जिनकी कुल कीमत 9,38,066 रुपये पायी गयी है। ये आभूषण भारत से बांग्लादेश सीमा चौकी तेंतुलबेरिया से तस्करी किए जा रहे थे।
बताया गया है कि जवानों ने सीमा के पास दो संग्दिध तस्करों की हरकत को देखा। उन्होंने उसी समय तस्करों को चुनौती दी। जिसके बाद तस्कर अपने साथ लाए गए समान को वहीं छोड़कर भाग गए।
जवानों ने मौके से एक पोटला बरामद किया जिसमें तौलिये में 17 पैकेट चांदी के आभूषण लिपटे हुए मिले जिस पर ब्राउन रंग की टेप लगी हुई थी। जब्त किए हुए पोटले में से 19.02 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। जब्त वस्तुओं को कस्टम कार्यालय पे्ट्रापोल को सौंपा जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: MP: पांच जिलों में मिले कोरोना के 900 नए मामले, 12 लोगों की हुई मौत
यह खबर भी पढ़े: बुलेट ट्रेन परियोजना देगी 90,000 से अधिक लोगों को रोजगार