प्रयागराज। कीडगंज थाना क्षेत्र में स्थित रामबाग सेवा समिति मैदान में सोमवार की रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारों की तलाश में दबिश दे रही है।
कीडगंज के पूरा बल्दी तम्बाकू वाली गली निवासी रवि निषाद (30वर्ष) पुत्र जगदीश निषाद सोमवार की रात घर से निकला और वापस नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह रामबाग सेवा समिति मैदान में उसका शव लहूलुहान पाया गया। हत्या की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कीडगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और हत्या की खबर आलाधिकारियों को दी। पुलिस उसकी पहचान के लिए प्रयास किया तो उसकी अतिसीघ्र पहचान होते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया और जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस सुराग की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि एक युवक की हत्या कर दी गई है। सूचना पर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई। परिजनों ने अबतक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश लग रही है। फिर भी विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच जारी है।
यह खबर भी पढ़े: रिया के WhatsApp chat के स्क्रीनशॉट पर भड़की सुशांत की बहन, शेयर किया ये VIDEO
यह खबर भी पढ़े: सियासी विवाद के बाद पहली बार गहलोत से मिलने पहुंचे पायलट खेमे के वरिष्ठ नेता, कहा- गहलोत पार्टी के मुखिया हैं और…