- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar Punjab Big Gambling Was Being Done From Jalandhar On IPL Match Super Over, Police Arrested Three
जालंधर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- 66 फुटी रोड पर स्थित जालंधर हाईटस-1 के एम ब्लाक में सटोरियों ने फ्लैट किराये पर ले रखा था
- आरोपियों के पास से एलसीडी, लैपटॉप, 6 मोबाइल और नकदी बरामद हुई
जालंधर के 66 फुटी रोड पर स्थित जालंधर हाईटस-1 से पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया। यह बुकी 18 अक्टूबर की रात किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे मैच में सुपर ओवर पर सट्टा लगवा रहा था। आरोपियों से पुलिस ने एलसीडी, मोबाइल फोन, लैपटॉप और नकदी बरामद की है।
आरोपियों की पहचान बुकी सुखप्रीत सिंह उर्फ हनी मोटा वासी राजा गार्डन, लवीश उर्फ हन्नी वासी बस्ती गुजां और पल्लव भगत वासी न्यू सुराज गंज के रूप में हुई है। इस बारे में एसीपी कैंट मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर हाईटस-1 के एम ब्लाक में फ्लैट नंबर 704 को किराये पर लेकर वहां सट्टा लगाया जा रहा है। पुलिस ने रात करीब 11.45 बजे रेड करके बुकी हनी मोटा व उसके साथियों को पकड़ लिया। उस वक्त वो सुपर ओवर पर सट्टा लगवा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एलसीडी, लैपटॉप, 6 मोबाइल और नकदी बरामद की है। एसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी मैचों पर दड़ा-सट्टा लगाने के केस दर्ज हैं। सूत्र बता रहे हैं कि हनी मोटा को बस्तियात के किसी कांग्रेसी नेता का हाथ है, जिसकी शह पर ही सारा काम चल रहा था।