ACC net profit rose more than 20 pc to Rs 364 crore in September quarter | ​​​​​​​एसीसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 20% से ज्यादा बढ़कर 364 करोड़ रुपए पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Business
  • ACC Net Profit Rose More Than 20 Pc To Rs 364 Crore In September Quarter

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 302.56 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था

  • कंपनी का कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू मामूली बढ़त के साथ 3,537.31 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,528.31 करोड़ रुपए था
  • कंपनी का कुल खर्च 3.05% घटकर 3,042.75 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,138.67 करोड़ रुपए था

सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि तीसरी तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 20.25 बढ़कर 363.85 करोड़ रुपए हुआ। कंपनी जनवरी-दिसंबर फाइनेंशियल वर्ष का पालन करती है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 302.56 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि उसका कुल ऑपरेशनल रेवेन्यू मामूली बढ़त के साथ 3,537.31 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,528.31 करोड़ रुपए था। कंपनी का कुल खर्च 3.05 फीसदी घटकर 3,042.75 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,138.67 करोड़ रुपए था।

सीमेंट कारोबार का रेवेन्यू 4.31% बढ़कर 3,373.07 करोड़ रुपए रहा

कंपनी का सीमेंट वॉल्यूम जुलाई-सितंबर तिमाही में 0.77 फीसदी बढ़कर 64.9 लाख टन रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 64.4 लाख टन था। सीमेंट कारोबार का रेवेन्यू 4.31 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 3,373.07 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,233.40 करोड़ रुपए था। रेडी मिक्स कंक्रीट कारोबारी की आय हालांकि इस दौरान 41.29 फीसदी घटकर 196.57 करोड़ रुपए पर आ गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 334.85 करोड़ रुपए थी।

कॉस्ट घटाने की योजना से मार्जिन बढ़ाने में काफी मदद मिली

एसीसी कके एमडी और सीईओ श्रीधर बालाकृष्णन ने कहा कि वॉल्यूम्स और सेल्स पिछले साल के स्तर पर वापस आ गया है। इफिशिएंसी बढ़ाने और कॉस्ट घटाने की योजना से मार्जिन बढ़ाने में काफी मदद मिली। कंपनी ने कहा कि प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स पर सरकार के जोर के कारण आने वाले समय में सीमेंट की मांग में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। BSE पर कंपनी के शेयर 0.09 फीसदी मजबूत होकर 1,562.80 रुपए पर बंद हुए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan government action on Mariam Nawaz's husband| Safdar awan arrested hours after speech at anti-government rally, police broke door and picked him from hotel room | मरियम नवाज के पति गिरफ्तार होने के कुछ समय बाद ही बेल पर रिहा हुए, पुलिस ने उन्हें दरवाजा तोड़कर होटल के कमरे से उठाया था

Mon Oct 19 , 2020
Hindi News International Pakistan Government Action On Mariam Nawaz’s Husband| Safdar Awan Arrested Hours After Speech At Anti government Rally, Police Broke Door And Picked Him From Hotel Room इस्लामाबाद43 मिनट पहलेलेखक: अब्दुल्ला जफर मरियम नवाज के पति सफदर अवान (दाएं सफेद कुर्ते में) पाकिस्तानी सेना में कैप्टन रह चुके […]