बेगूसराय18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भगवानपुर और वीरपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।
- जमीन के लिए पट्टेदारों के साथ वर्षों से विवाद चल रहा था
बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत के वार्ड नंबर 1 स्थित गारा गांव में सात धूर जमीन के लिए अपराधियों ने घर में घुस पिता और पुत्र की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक 60 वर्षीय कमलेश्वरी सिंह और उसके 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश हैं।
ग्रामीणों के अनुसार गारा पंचायत भवन के पास उनकी सात धूर जमीन है। इसके लिए उनके पट्टेदारों के साथ वर्षों से विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में लंबित था। स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलने के बाद सूचना भगवानपुर थाना को दिया गया। घटना की सूचना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पहुंचे। उधर वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर वीरपुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गईं है।