khaskhabar.com : सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 3:34 PM
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एकबार फिर मंगलवार यानी 20 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे और दो दिनों तक रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने सोमवार को यहां बताया कि नड्डा 20 अक्टूबर को किला मैदान, बक्सर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे महाराजा कॉलेज मैदान, आरा में विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे।
आरा में रैली संबोधित करने के बाद नड्डा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में भाग लेंगे, जिसमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधान सभा प्रभारी, विधानसभा प्रत्याशी, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रवासी, जिले से प्रदेश के पदाधिकारी एवं राजग के सभी गठबंधन के विधानसभा से पांच-पांच प्रमुख लोग शामिल होंगे।
मयूख ने कहा कि इसके अगले दिन बुधवार को भाजपा अध्यक्ष दोपहर बड़ा रमना मैदान, बेतिया में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे मोतिहारी के पिपरा विधान सभा, चकिया में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नड्डा इससे पहले भी विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं।
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Bihar election: JP Nadda will again reach Bihar on Tuesday, will address election rally in Buxar