न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 01 Nov 2020 08:06 AM IST
आनंद महिंद्रा-छत पर बनाई गई कार के आकार वाली पानी की टंकी
– फोटो : social media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिहार के भागलपुर में इंतसार आलम नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर कार के आकार की एक पानी की टंकी का निर्माण करवाया। खास बात यह रही कि आलम ने उस टंकी का आकार अपनी पहली कार ‘महिंद्रा स्कॉर्पियो’ के जैसा करवाया। इंतसार आलम ने स्कॉर्पियो को हाल ही में खरीदा था और यह उनकी पहली कार है। दूसरी तरफ, स्कॉर्पियो के आकार की पानी की टंकी की तस्वीरें देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं, अब इस तस्वीर पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कमेंट भी किया है।
दरअसल, स्कॉर्पियो महिंद्रा ग्रुप का एक उत्पाद है और इसके चेयरमैन आनंद महिंद्रा को कार के आकार की टंकी बनाने का विचार खासा प्यारा लगा। ट्विटर पर एक पोस्ट में, आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘यह वो है जिसे मैं आगे बढ़ने की कहानी कहूंगा… स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप। इसके मालिक को मेरा सलाम। हम उनकी पहली कार के लिए उनके स्नेह को सलाम करते हैं!’

क्या था मामला
स्कॉर्पियो के प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए, इंतसार आलम ने अपनी पहली कार के आकार में अपने घर की छत पर एक पानी की टंकी बनवाई। स्थानीय रिपोर्टों से पता चलता है कि स्कॉर्पियो पानी की टंकी में भी उसी नंबर प्लेट का प्रयोग किया गया है, जो इंतसार की कार में है। स्कॉर्पियो पानी की टंकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
कहां से आया विचार
स्कॉर्पियो पानी की टंकी लगाने के पीछे विचार इंतसार की पत्नी का है। उन्होंने आगरा में कुछ ऐसा ही देखा और अपने पति को इसके बारे में बताया। इंतसार अपने घर की छत पर इस तरह के टैंक को बनाने के लिए तैयार थे।
कितना रहा खर्च
इंतसार आलम ने क्षेत्रीय मीडिया पोर्टलों को बताया कि उन्होंने आगरा के मजदूरों से कहा कि वह भागलपुर में आकर उनके निवास पर स्कॉर्पियो के आकार की पानी की टंकी को बनाए। इसके बाद मजदूर भागलपुर पहुंचे और उन्होंने इसे तैयार किया। इंतसार ने इसके निर्माण में करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए।
बिहार के भागलपुर में इंतसार आलम नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर कार के आकार की एक पानी की टंकी का निर्माण करवाया। खास बात यह रही कि आलम ने उस टंकी का आकार अपनी पहली कार ‘महिंद्रा स्कॉर्पियो’ के जैसा करवाया। इंतसार आलम ने स्कॉर्पियो को हाल ही में खरीदा था और यह उनकी पहली कार है। दूसरी तरफ, स्कॉर्पियो के आकार की पानी की टंकी की तस्वीरें देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वहीं, अब इस तस्वीर पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कमेंट भी किया है।
दरअसल, स्कॉर्पियो महिंद्रा ग्रुप का एक उत्पाद है और इसके चेयरमैन आनंद महिंद्रा को कार के आकार की टंकी बनाने का विचार खासा प्यारा लगा। ट्विटर पर एक पोस्ट में, आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘यह वो है जिसे मैं आगे बढ़ने की कहानी कहूंगा… स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप। इसके मालिक को मेरा सलाम। हम उनकी पहली कार के लिए उनके स्नेह को सलाम करते हैं!’

क्या था मामला
स्कॉर्पियो के प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए, इंतसार आलम ने अपनी पहली कार के आकार में अपने घर की छत पर एक पानी की टंकी बनवाई। स्थानीय रिपोर्टों से पता चलता है कि स्कॉर्पियो पानी की टंकी में भी उसी नंबर प्लेट का प्रयोग किया गया है, जो इंतसार की कार में है। स्कॉर्पियो पानी की टंकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
कहां से आया विचार
स्कॉर्पियो पानी की टंकी लगाने के पीछे विचार इंतसार की पत्नी का है। उन्होंने आगरा में कुछ ऐसा ही देखा और अपने पति को इसके बारे में बताया। इंतसार अपने घर की छत पर इस तरह के टैंक को बनाने के लिए तैयार थे।
कितना रहा खर्च
इंतसार आलम ने क्षेत्रीय मीडिया पोर्टलों को बताया कि उन्होंने आगरा के मजदूरों से कहा कि वह भागलपुर में आकर उनके निवास पर स्कॉर्पियो के आकार की पानी की टंकी को बनाए। इसके बाद मजदूर भागलपुर पहुंचे और उन्होंने इसे तैयार किया। इंतसार ने इसके निर्माण में करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए।
Source link
Sun Nov 1 , 2020
Filmmaker Aanand L Rai’s film Atrangi Re has resumed production. The film, which stars Dhanush and Sara Ali Khan in the leading roles, will have Akshay Kumar in a special role. As the shooting had commenced in Lucknow, it had come to a halt amid the lockdown. As the makers […]