- Hindi News
- Career
- Under The Second Cut Off List, 9785 Students Applied For Admission In DU On The First Day, 2,580 Got Approval For Admission
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दूसरी कट ऑफ के तहत पहले दिन हुए एडमिशन प्रोसेस के लिए 9,700 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाय किया। इस बारे में यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पहले दिन एडमिशन के लिए में कुल 9785 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया, जिनमें से 2580 को एडमिशन के लिए मंजूरी मिली है।
17 अक्टूबर को जारी हुई दूसरी लिस्ट
उन्होंने बताया कि दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फीस जमा करा दी है। डीयू ने 17 अक्टूबर को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी की, जिसके तहत एडमिशन की शुरुआत सोमवार 19 अक्टूबर से शुरू हुई, जो 21 अक्टूबर शाम पांच बजे तक चलेगी। वहीं, 10 अक्टूबर को जारी पहली कटऑफ लिस्ट के तहत करीब 50 फीसदी सीटें भर चुकी हैं।
24 अक्टूबर को जारी होगी तीसरी कट ऑफ लिस्ट
पहली और दूसरी कटऑफ के बाद अब यूनिवर्सिटी 24 अक्टूबर को तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा। तीसरे कटऑफ के बाद एडमिशन की शुरुआत 26 अक्टूबर से होगी। तीसरी कटऑफ के तहत कई कोर्सेस के लिए कट ऑफ काफी ज्यादा और कई के लिए कम जा सकते हैं। डीयू की पहली कट-ऑफ लिस्ट के तहत 34, 800 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए एडमिशन लिया है।