Actor Vijay Sethupathi refused to play Muthiah Muralitharan’s role in the film 800 after protests | फिल्म ‘800’ में काम नहीं करेंगे तमिल एक्टर विजय सेतुपति, मुरलीधरन ने कहा- नहीं चाहता किसी को मेरी वजह से कोई नुकसान हो

  • Hindi News
  • Sports
  • Actor Vijay Sethupathi Refused To Play Muthiah Muralitharan’s Role In The Film 800 After Protests

चेन्नई29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विजय सेतुपति श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ में रोल नहीं करेंगे।

तमिल एक्टर विजय सेतुपति श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ में रोल नहीं करेंगे। विजय ने जब से मुरलीधरन की बायोपिक 800 में मुरलीधरन का किरदार निभाने की घोषणा की थी, तभी से उनका तमिलनाडु के समाजसेवी और राजनेताओं की ओर से विरोध किया जा रहा था। विरोध के बाद विजय ने फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है।

मुरलीधरन पर श्रीलंका में गृह युद्ध के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE) के खिलाफ सरकार के समर्थन में बयान देने का आरोप है। उस वक्त के बयानों को आधार बनाकर ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लोग बायोपिक का विरोध कर रहे हैं।

मुरलीधरन ने अपने ऊपर लगे आरोप का खंडन किया था

फिल्म ‘800’ के हो रहे विरोध के बाद मुरलीधरन ने विजय को यह फिल्म नहीं करने का अनुरोध किया। मुरलीधरन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से किसी को कोई नुकसान हो। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन भी किया। मुरलीधरन ने कहा, ‘मैंने कभी भी श्रीलंकन सिविल वॉर में मारे गए हजारों मासूमों को लेकर बयान नहीं दिया। मैं भी मूल रूप से तमिल ही हूं।’

फिल्म में मुरलीधरन का संघर्ष दिखाया जाना था

फिल्म की कहानी मुरलीधरन के पैरंट्स और उनके क्रिकेटर बनने के संघर्षों पर आधारित है। इस फिल्म में श्रीलंका के गृह युद्ध के दौरान तमिल लोगों को किस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वह भी दिखाया जाना था। मुरलीधरन ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर प्रोडक्शन हाउस से भी बात करेंगे और जल्द ही घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEET 2020| Fail candidate in exam turns out to be All India Topper in ST category, score 650 marks in place of 329 in re-checking | परीक्षा में फेल कैंडिडेट निकला एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर, री-चैकिंग में मिले 329 का जगह 650 स्कोर

Tue Oct 20 , 2020
Hindi News Career NEET 2020| Fail Candidate In Exam Turns Out To Be All India Topper In ST Category, Score 650 Marks In Place Of 329 In Re checking एक घंटा पहले कॉपी लिंक मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित हुए NEET 2020 का रिजल्ट हाल ही में जारी […]

You May Like