- Hindi News
- Career
- NEET 2020| Fail Candidate In Exam Turns Out To Be All India Topper In ST Category, Score 650 Marks In Place Of 329 In Re checking
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित हुए NEET 2020 का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया है। हालांकि, परीक्षा के रिजल्ट में बड़ी गलती सामने आई है। एजेंसी ने NEET मार्कशीट में फेल एक स्टूडेंट को फेल घोषित कर दिया। लेकिन बाद में री-चैकिंग में वह एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर निकला है। दरअसल, NEET रिजल्ट की घोषणा में फेल होने पर कैंडिडेट ने ओएमआर शीट और ‘आंसर की’ के आधार पर अपने रिजल्ट को चुनौती दी। इसके बाद उसकी कॉपी दोबारा जांचने के बाद उसे एसटी कैटेगिरी में ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर शहर के रहने वाले 17 वर्षीय मृदुल रावत पहले NEET में फेल घोषित किए गए थे। उनका स्कोर बेहद कम आया था, लेकिन जब उन्होंने NTA की तरफ से जारी अपने इस रिजल्ट को चुनौती दी, तो संशोधित मार्कशीट में वह एसटी कैटेगिरी में ऑल इंडिया टॉपर निकले।
पहले 720 में से 329 स्कोर
पहली मार्कशीट के मुताबिक मृदुल को 720 में से 329 अंक मिले थे। इसके बाद उन्होंने ओएमआर शीट और ‘आंसर की’ के आधार पर रिजल्ट को चुनौती दी, तो उनके 720 में से 650 अंक निकले। इस पर एनटीए ने अपनी गलती सुधारते हुए उन्हें एसटी कैटेगिरी में ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया।