The largest football league with a market value of one lakh crores from today, champions will be found after 222 days; 32 teams are divided into 8 groups, 125 matches will be held | एक लाख करोड़ के मार्केट वैल्यू वाली सबसे बड़ी फुटबॉल लीग आज से, 222 दिन बाद मिलेगा चैम्पियन; 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा है, 125 मैच होंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • The Largest Football League With A Market Value Of One Lakh Crores From Today, Champions Will Be Found After 222 Days; 32 Teams Are Divided Into 8 Groups, 125 Matches Will Be Held

लंदन14 घंटे पहले

चैम्पियंस लीग की 2019-20 की विजेता बार्यन म्यूनिख। चैम्पियंस लीग के 2020-21 सीजन में 32 टीमें खेलेंगी। फाइनल अगले साल 29 मई को इस्तांबुल में खेला जाएगा। फाइल फोटो

दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग ‘चैंपियंस लीग’ का 2020-21 सीजन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। यह टीमों की संख्या के लिहाज से तो सबसे बड़ी लीग है ही। मार्केट वैल्यू के लिहाज से भी सबसे बड़ी है। इसकी मार्केट वैल्यू एक लाख 16 हजार 855 करोड़ रुपए है। 32 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। नया यूरोपियन चैंपियन 222 दिन बाद यानी अगले साल 29 मई को इस्तांबुल (तुर्की) में मिलेगा। इस दौरान 125 मुकाबले खेले जाएंगे। टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है। डिफेंडिंग चैंपियन बायर्न म्यूनिख पहले मुकाबले में बुधवार को एटलेटिको मैड्रिड से भिड़ेगी।

प्राइज मनी करीब 1035 करोड़ रुपए है। चैंपियन को 165 करोड़ और रनरअप को 130 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा टीवी मनी की हिस्सेदारी भी रहती है।

हिस्सा लेने वाली टीमें {ग्रुप ए: एटलेटिको मैड्रिड, साल्जबर्ग, लोकोमोटिव माॅस्को, बायर्न म्यूनिख।{ग्रुप बी: रियल मैड्रिड, शाख्तर दोनेत्स्क, बोरुसिया मॉनचेनग्लेडबेक, इंटर मिलान{ग्रुप सी: मैनचेस्टर सिटी, मार्सिले, पोर्टो, ओलिंपियाकोस। {ग्रुप डी: लिवरपूल, अयाक्स, अटलांटा, एफसी मिडटिलेंड। {ग्रुप ई: चेल्सी, सेविला, रेनेस, क्रेसनोडार। {ग्रुप एफ: बोरुसिया डॉर्टमंड, लाजियो, जेनिट, क्लब ब्रग। {ग्रुप जी: युवेंटस, बार्सिलोना, डायनेमो कीव, फेरेंकवारोस। {ग्रुप एच: मैनचेस्टर यूनाइटेड, पीएसजी, लिपजिग, इस्तांबुल बासकसेहिर।

रोनाल्डो सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं

128 गोल किए रोनाल्डो ने। सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 17 सीजन के 169 मैचों में ऐसा किया। 05 गोल किए मेसी ने लेवेरकुसेन के खिलाफ। वे एक मैच में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।177 मैच खेले हैं स्पेनिश गोलकीपर इकेर केसिलास ने। वे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

Attachments area

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

American Justice Department will file landmark anti trust case against Google | अमेरिकी सरकार गूगल के खिलाफ करेगा लैंडमार्क एंटी ट्रस्ट का केस; गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट इंक का मार्केट वैल्यू एक हजार अरब डॉलर से अधिक

Tue Oct 20 , 2020
Hindi News Business American Justice Department Will File Landmark Anti Trust Case Against Google नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक अमेरिकन जस्टिस डिपार्टमेंट ने गूगल के खिलाफ लैंडमार्क एंटी ट्रस्ट केस फाइल करेगा। जस्टिस डिपार्टमेंट का आरोप है कि गूगल ने अपने प्रतिस्पर्धियों और ग्राहकों को नुकसान पहुंचाने के लिए […]

You May Like