- Hindi News
- Sports
- Former West Indies Legend Bowler Michael Holding Said, Hardik Has The Potential, But India Missing Skill And Character Of Dhoni
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विंडीज के पूर्व महान बॉलर ने कहा- धोनी जब तक टीम में थे, भारत ने बड़े-बड़े टारगेट काफी आसानी से चेज किए। – फाइल फोटो
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कहा है कि भारत के पास स्टार बल्लेबाज होने के बावजूद टीम महेंद्र सिंह धोनी को मिस कर रही है। होल्डिंग ने कहा कि हार्दिक में क्षमता है, लेकिन टीम को धोनी जैसे कूल खिलाड़ी की जरूरत है। धोनी से विपक्षी टीम डरती थी।
होल्डिंग का यह बयान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहले वनडे में मिली हार के बाद आया है। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हर डिपार्टमेंट में मात दी थी।
भारत ने धोनी की ‘कूलनेस’ को मिस किया
होल्डिंग ने एक यूट्यूब चैट में कहा, ‘इतने बड़े टारगेट को चेज करना हमेशा मुश्किल होता है। भारत के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक चीज जो भारत ने इस मैच में मिस किया है, वो है चेज करते वक्त धोनी की स्टाइल। धोनी हमेशा बड़ा टारगेट चेज करते वक्त कूल रहते हैं।’
धोनी चेज करते वक्त कंट्रोल नहीं खोते
होल्डिंग ने कहा, ‘धोनी हमेशा लोअर डाउन में बल्लेबाजी करने आते हैं। वे चेज करते वक्त अपना कंट्रोल नहीं खोते। धोनी जब तक टीम में थे, भारत ने बड़े-बड़े टारगेट काफी आसानी से चेज किए।’
हार्दिक में क्षमता है, पर टीम को धोनी की जरूरत
होल्डिंग ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मौजूदा भारतीय टीम टैलेंटेड नहीं है। टीम में कई शानदार युवा प्लेयर मौजूद हैं, जिनके पास शॉट खेलने की अद्भुत क्षमता है। हार्दिक ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को धोनी जैसे प्लेयर की जरूरत है।’
धोनी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं
होल्डिंग ने कहा, ‘जब तक धोनी टीम में थे, तब तक विपक्षी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करती थी। क्योंकि उन्हें पता था कि अगर भारत चेज करता है, तो धोनी बल्लेबाजी के दौरान मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।’
धोनी मुश्किल क्षण में भी नहीं घबराते
होल्डिंग ने कहा, ‘हमने कभी भी धोनी को मुश्किल से मुश्किल क्षण में घबराते नहीं देखा। धोनी को अपनी क्षमता पता है और उन्हें पता है कि कब किस स्पीड से चेज करना है। जो भी उनके साथ बैटिंग करता है, वे उनको भी गाइड करते हैं।’
टीम इंडिया की फील्डिंग में भी सुधार की जरूरत
होल्डिंग ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की फील्डिंग भी अच्छी नहीं थी। कई मौके पर गेंद फील्डर के ऊपर से निकल गई, लेकिन फील्ड में ही गिरी। ये जरूरी नहीं कि आप बाउंड्री से इतना आगे निकल आएं कि आपके ऊपर से बॉल निकल जाए। आपको ये कोशिश करनी चाहिए कि अगर बॉल आपके ऊपर से जा रही है, तो वो छक्का ही होना चाहिए।’