फर्रुखाबाद। पिछले 24 घण्टे से लापता भाजपा के मंडल अध्यक्ष का मंगलवार दोपहर बाद तक कोई पता नहीं चल सका है। सदर विधायक के काफी करीबी भाजपा के मंडल महामंत्री नरेंद्र राठौर के अचानक कहीं लापता होने की आज तहरीर दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला चिलपुरा निवासी भाजपा पश्चिम मंडल के नगर महामंत्री नरेंद्र राठौर सोमवार को शाम लगभग 4 बजे घर से कही लापता हो गये। परिजनों नें पहले उनकी खोजबीन की जब पता नहीं चला तो नरेंद्र के बेटे हिमांशु नें शहर कोतवाली पुलिस को पिता के लापता होने की तहरीर दी।
हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वह अपना मोबाइल और बाइक घर पर ही छोड़ गये। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद गुमशुदगी दर्ज कर ली। जिसके बाद जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। शहर कोतवाल वेदप्रकाश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।
यह खबर भी पढ़े: Wipro ने फिनलैंड की फोर्टम के साथ किया पांच साल का करार