जयपुर/ लेनदारों से परेशान होकर युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा….

जयपुर। हरमाडा थाना इलाके में लेनदारों से परेशान होकर पेड़ से फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने ग्यारह लोगों पर पैसों को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।

हैड कांस्टेबल रिछपाल ने बताया कि शनिवार सुबह थाना इलाके में स्थित न्यू ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक युवक द्वारा  पेड से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक युवक की पहचान रामस्वरूप कुमार (30) पुत्र कानाराम निवासी रामपुरा हरमाडा के रूप में हुई, जिसने पेड़ से दुपटे का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जिसे फंदे से उतारकर एम्बूलेंस की मदद से अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। 

मृतक की जेब की तलाशी लेने पर एक सुसाइड मिला है जिसमें उसने पैसों को लेकर परेशान करने वाले ग्यारह लोगों पर आरोप लगाया है कि ये लोग उसे बार-बार पैसों देने के नाम पर परेशान किया जा रहा है और घर पर आकर पैसे देने और पुलिस को बुलाकर थाने में बंद करवाने जैसी धमकियां दे रहे है। उसके द्वारा पैसों लौटाने का समय भी नहीं दे रहे है इससे परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। इन लोगों को मत छोडना। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर दिए गए नाम के व्यक्तियों से पूछताछ करने मे जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: खुशखबरी: देश में सस्ते हुए मकान, कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे ये बैंक

यह खबर भी पढ़े: इस दिन इन धांसू फीचर्स संग लॉन्च होगा Redmi 9 Power, जानिए कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

David warner becomes Sultan posted edited videos of Salman, Shahrukh, Rajinikanth and Prabhas on instagram | सलमान की फिल्म में दिखा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, रजनीकांत और प्रभास समेत कई एक्टर्स के वीडियो एडिट कर शेयर किए

Sat Dec 12 , 2020
Hindi News Sports David Warner Becomes Sultan Posted Edited Videos Of Salman, Shahrukh, Rajinikanth And Prabhas On Instagram Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप कैनबरा34 मिनट पहले कॉपी लिंक डेविड वॉर्नर ने रजनीकांत, प्रभास, चिरंजीवी और सूर्या समेत साउथ के कई सुपरस्टार्स […]