2019 ODI World cup Finals: On this day England became world champion by boundary count rule | आज ही के दिन इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बना था, मैच और सुपर ओवर टाई होने पर ज्यादा बाउंड्री लगाने पर विजेता घोषित हुआ

  • पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच और सुपर ओवर दोनों टाई हुए थे, बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर इंग्लैंड पहली बार चैम्पियन बना था
  • बाउंड्री काउंट रूल की पूर्व खिलाड़ियों, अंपायरों और फैन्स ने आलोचना की थी, तीन महीने बाद ही इसे बदल दिया गया
  • न्यूजीलैंड ने पहले 241 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड टीम भी 241 रन पर ही ऑलआउट हुई थी

दैनिक भास्कर

Jul 14, 2020, 11:06 AM IST

पिछले साल आज ही के दिन लॉर्ड्स के मैदान पर मेजबान इंग्लैंड पहली बार वनडे का वर्ल्ड चैम्पियन बना था। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच हुआ फाइनल मुकाबला और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था। इसके बाद विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर हुआ।

इस मामले में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड पर भारी पड़ा, क्योंकि उसने मैच में 22 चौके और 2 छक्के लगाए थे, जबकि कीवी टीम ने अपनी पारी में 2 छक्के और 14 चौके लगाए थे।  

इंग्लैंड के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के 3 महीने बाद बाउंड्री काउंट रूल बदला

इसके बाद आईसीसी के इस रूल की काफी आलोचना हुई और तीन महीने बाद ही इस नियम को हटा दिया गया। यह तय हुआ कि अगर आईसीसी टूर्नामेंट में फाइनल और सेमीफाइनल मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा, जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन न बना ले। ये नियम वनडे और टी-20 दोनों में लागू होगा। वहीं, टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अगर सुपर ओवर टाई रहता है, तो मैच टाई ही रहेगा। 

क्या हुआ था फाइनल मुकाबले में
पिछले साल 14 जुलाई को हुई वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कीवी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए 242 रन का टारगेट मिला था, लेकिन मेजबान टीम भी निर्धारित 50 ओवरों में 241 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।

नियमों के तहत नॉकआउट स्टेज का मुकाबला टाई होने पर फैसला सुपर ओवर से होना था। वनडे में पहली बार सुपर ओवर लाया गया और पहली बार वर्ल्ड कप में इसका इस्तेमाल हुआ। 

सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए 

दोनों टीमें सुपर ओवर में भी 15-15 रन ही बना सकीं और मैच टाई हो गया और विजेता का फैसला एक बार फिर नहीं हो पाया। इसके बाद आईसीसी का बाउंड्री काउंट नियम इस्तेमाल में आया। इसके तहत मैच और सुपर ओवर टाई होने पर विजेता का फैसला बाउंड्री के आधार पर होना था। इस मामले में इंग्लैंड ने बाजी मारी और पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बना। पूरे मैच में न्यूजीलैंड ने कुल 16, जबकि इंग्लैंड ने 24 बाउंड्री लगाई थी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Board Result 2020 Class 10th Update | Check Central Board of Secondary Education Today At cbse.nic.in; [CBSE Board Class 10th Toppers List 2020] | बोर्ड आज जारी नहीं करेगा 10वीं के परिणाम, स्टूडेंट्स को करना पड़ सकता है और इंतजार

Tue Jul 14 , 2020
इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स हुए 10वीं की परीक्षा में शामिल 13 जुलाई को बोर्ड ने बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 88.78% स्टूडेंट्स हुए पास दैनिक भास्कर Jul 14, 2020, 11:01 AM IST सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) आज कक्षा 10 वीं के परिणाम जारी नहीं […]

You May Like