Lionel Messi vs Cristiano Ronaldo: barcelona vs Juventus head to head record in UEFA Champions League | इस साल बार्सिलोना से दूसरी बार भिड़ेगी युवेंटस, मेसी की टीम हर मामले में भारी

  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi Vs Cristiano Ronaldo: Barcelona Vs Juventus Head To Head Record In UEFA Champions League

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बार्सिलोना25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूरोपियन UEFA चैम्पियंस लीग में फुटबॉल जगत के दो दिग्गज लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो आमने-सामने होंगे। मेसी की कप्तानी वाली बार्सिलोना का मैच क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस से मंगलवार रात 1.30 बजे होगा। यह मुकाबला स्पेन के बार्सिलोना शहर के कैंप नाउ स्टेडियम में होगा।

दोनों टीमें चैम्पियंस लीग के ग्रुप-G में हैं और इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार 29 अक्टूबर को बार्सिलोना ने युवेंटस को 2-0 से शिकस्त दी थी। इस मैच में मेसी ने पेनाल्टी से एक गोल दागा था। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण रोनाल्डो यह मैच नहीं खेले थे। बार्सिलोना ग्रुप-G में टॉप पर काबिज है।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
बार्सिलोना 5 5 0 0 15
युवेंटस 5 4 1 0 12
डायनामो कीव 5 0 4 1 1
फेरेन्वारोस 5 0 4 1 1

सुपर-16 के लिए दोनों टीमें क्वालिफाई कर चुकीं
स्पेनिश टीम बार्सिलोना और इटेलियन क्लब युवेंटस सुपर-16 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। भले ग्रुप पॉइंट टेबल में बार्सिलोना टॉप पर हो, लेकिन इस मैच में यदि युवेंटस 3 या ज्यादा करके जीतती है या फिर 2 गोल के अंतर से जीत दर्ज करती है, तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी।

बार्सिलोना हमेशा युवेंटस पर भारी रही
लीग में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें बार्सिलोना ने 4 बार युवेंट्स को शिकस्त दी, जबकि 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच 4 मुकाबले ड्रॉ रहे। बार्सिलोना ने युवेंटस के मुकाबले गोल भी ज्यादा दागे हैं। दोनों के बीच मैच में अब तक 20 गोल हुए, जिसमें बार्सिलोना ने 12 और युवेंटस ने 8 गोल किए।

बार्सिलोना ने 5 बार चैम्पियंस लीग खिताब जीता
UEFA चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना ने 5 बार खिताब जीता। टीम 1992, 2006, 2009, 2011 और 2015 में चैम्पियन रही है। वहीं, युवेंट्स ने दो बार 1985 और 1996 में खिताब अपने नाम किया था। सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड रियाल मैड्रिड के नाम है। टीम 13 बार चैम्पियन रही है।

पिछले 11 बैलोन डी’ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी-रोनाल्डो ने ही जीते
मेसी 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, पिछले 11 बैलोन डी’ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अधेड़ व्यक्ति को अपराधियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट

Mon Dec 7 , 2020
नवादा। जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल गांव में रविवार की देर रात्रि लगभग 55 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान छबैल गांव निवासी वरन ठाकुर के रूप में की गई है। जो […]

You May Like