न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 21 Oct 2020 08:36 AM IST
आनंद महिंद्रा और नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उन्होंने कहा, “हमें ध्यान रखना चाहिए कि लॉकडाउन खत्म हो गया है, लेकिन वायरस अभी भी है।”
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी सोशल मीडिया ट्विटर पर इन्हीं विचार को आगे बढ़ाते हुए लिखा, “वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद पे होती हैं।” आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, “त्यौहार का आनंद उठाएं। लेकिन जिद्दी बनें… मुखौटा पहनें, अपनी सामाजिक दूरी बनाए रखें… और एक दिन जल्द ही, हमारी किश्तियां सुरक्षित बंदरगाहों तक पहुंच जाएंगी…”
“Wahan tufan bhi haar jaatey hain, Jahan kashtiyan zidd pe hoti hain.” Enjoy the festival season. But be ziddi… wear a mask, maintain your social distance…And one day soon, our boats will find safe harbour… https://t.co/vaJqFOvnPL
— anand mahindra (@anandmahindra) October 20, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि हमें सावधान रहना चाहिए और जब तक कोई वैक्सीन नहीं मिल जाती है, तब तक कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रही है कि, जब भी कोई टीका आए, वह हर भारतीय तक पहुंचे।
पीएम मोदी ने कहा, “हम सभी को याद रखना चाहिए कि जब तक कोई दवा नहीं मिलती है, तब तक कोई लापरवाही नहीं हो सकती है।”