हज़ारीबाग। अपराधियों ने गोली मारकर नागेश्वर यादव(40) की हत्या कर दी। घटना कटकमसांडी चतरा की सीमा पर झोंझी के उत्तर दिशा में स्थित कुन्दरी की है। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम नागेश्वर यादव साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने जा रहा था। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
अपराधियों के बाबत पहचान नहीं हो सकी है और न ही घटना के कारणों का चला है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गोली मारकर अपराधी इटखोरी की ओर फरार हो गए। इस संबंध में कटकम सांडी थाना पुलिस ने घटना स्थल के इटखोरी चतरा थाना क्षेत्र में होने की बात कही और कहा कि इटखोरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: ओपिनियन पोलः बिहार में एनडीए को स्पष्ट बहुमत