बिलासपुर। न्यायधानी को शर्मसार कर देने वाला सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला सरकंडा थाना क्षेत्र में उजागर हुआ है। जिसमें पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार घर वापस लौट रही युवती को जबरदस्ती कर एक युवक ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ दुष्कर्म किया। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र में घटित हुई ,जो कि बुधवार रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीड़िता युवती अपनी मौसी के घर से अपनी सहेली के साथ खाना खाकर वापस अपने घर लौट रही थी।तभी शनिचरी रपटा के पास आरोपी सनी उर्फ अश्वनी यादव आया और युवती को अपने साथ चलने के लिए बोला,। युवती के मना करने पर युवक ने हाथ पकड़ कर पीड़िता को जबरदस्ती अपने साथ नदी के पास ले गया। यहां पहले से दो और आरोपी प्रकाश वैष्णव उर्फ बाबा और फिरोज अली मौजूद थे। इन तीनों ने युवती का मुंह दबा कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद युवती ने थाने पहुंचकर तीनो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पूरे मामले में सरकंडा पुलिस ने घटना में लिप्त तीनों आरोपितों को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के साथ ही पीड़िता का बयान नायब तहसीलदार के समक्ष दर्ज कराया गया है और आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: बॉलीवुड ड्रग्स मामले में कई फिल्म हस्तियों की बढ़ेगी मुसीबत, 30 मोबाइल का डाटा रिकवर, एफएसएसए ने एनसीबी को सौंपी रिपोर्ट
यह खबर भी पढ़े: शादी के सवाल पर सना खान ने ट्रोल्स को दिया ये जबरदस्त जवाब, फैमिली प्लानिंग को लेकर भी किया खुलासा