गैंगरेप पीड़िता का परिवार छोड़ना चाहता हैं गांव, जानिए वजह

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती से कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी, इसके दो दिन बाद 19 वर्षीय पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने कहा है कि वे गांव छोड़कर जाना चाहते हैं। पीड़िता के भाईयों में से एक ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, “चारों आरोपियों के परिवार गांव के प्रभावशाली लोग हैं और गांव के चार-पांच दलित परिवार ‘परेशानी’ से दूर रहना चाहते हैं और हमारा सहयोग नहीं करेंगे। 63 से अधिक उच्च जाति के परिवार हैं जो बात भी नहीं करते हैं। शुक्रवार को चार्जशीट दायर होने के बाद हालात और भी अधिक प्रतिकूल हो गया है। 

गौरतलब है की पीड़िता ने मरने के पहले दिए बयान में कहा था कि आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने दुष्कर्म की बात को नकार दिया था। 14 सितंबर को वह दुष्कर्म का शिकार होने के बाद 30 सितंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत के बाद राष्ट्रीय आक्रोश पैदा हो गया था। 

जानकारी के अनुसार परिवार को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन परिवार के सदस्यों का कहना है कि हमेशा सुरक्षाकर्मी नहीं रहेंगे। भाई ने कहा, “हम चाहते हैं कि सरकार हमें दिल्ली में एक घर दे ताकि हम यहां से दूर जा सकें और शांति से अपना जीवन जी सकें। 

पीड़िता की वकील सीमा कुशवाहा ने भी एक समाचार चैनल से कहा कि वह मामले को दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग करेंगी। उन्होंने कहा, “यूपी के अधिकारियों पर भी मामले में लापरवाही का आरोप है। हम चार्जशीट में उनको शामिल करने की मांग करेंगे। यह निश्चित रूप से गांव में रह रहे पीड़िता के परिवार के लिए सुरक्षित नहीं है। 

यह खबर भी पढ़े: शाम के समय बाड़े में गई युवती को जान से मारने की धमकी देकर गांव के ही युवक किया बलात्कार, आरोपी फरार

यह खबर भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री ने बताया इस दिन किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा, किस्‍त नहीं मिलने पर यहां करें शिकायत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोल से लटकी मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखा दूसरे व्यक्ति से...

Mon Dec 21 , 2020
श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति का शव सडक़ किनारे बिजली के पोल पर लटका मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोल ने नीचे उतरवाया। मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इसमें […]