Champions League Lionel Messi achieves new milestone as Barcelona defeat Ferencvaros | लियोनल मेसी ने रियान गिग्स के ऑल-टाइम रिकॉर्ड की बराबरी की, लगातार 16वें सीजन में गोल करने वाले खिलाड़ी बने

  • Hindi News
  • Sports
  • Champions League Lionel Messi Achieves New Milestone As Barcelona Defeat Ferencvaros

बार्सिलोना (स्पेन)2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने चैम्पियंस लीग में फेरेनवारोस के खिलाफ 5-1 की शानदार जीत में एक गोल किया।

बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने चैम्पियंस लीग में नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। लीग में फेरेनवारोस के खिलाफ 5-1 की शानदार जीत में मेसी ने एक गोल किया। इस गोल के साथ वे लगातार 16वें सीजन में कम से कम एक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस मामले में उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के रियान गिग्स के ऑल-टाइम रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

मेसी ने मैच का पहला गोल किया
मेसी ने मैच के 27वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद अंसु फाती ने 42वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। फिलिप काउटिन्हो, पेड्री और ओसमन डेम्बेले ने दूसरे हाफ में एक-एक गोल कर बार्सिलोना को आसान जीत दिला दी। लीग में अब 29 अक्टूबर को बार्सिलोना का मुकाबला जुवेंटस से होगा।

मेसी चैम्पियंस लीग में अलग-अलग 36 टीमों के खिलाफ गोल कर चुके
इसके साथ मेसी ने लीग में नया रिकॉर्ड बनाया। वे चैम्पियंस लीग में अलग-अलग 36 टीमों के खिलाफ करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और राउल गोंजालेज ने 33-33 टीमों के खिलाफ गोल किए हैं, जबकि करीम बेंजेमा और ज्लाटन इब्राहिमोविच ने 29 टीमों के खिलाफ गोल दागे हैं।

मेसी ने 2004 में बार्सिलोना के लिए किया था डेब्यू
बता दें कि मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने टीम के लिए 488 मैच में 445 गोल दागे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।

मेसी ने रिकॉर्ड 6 बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता
मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड 6वीं बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। पिछले 12 साल में मेसी (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) ने 6 और रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने पांच बार यह पुरस्कार अपने नाम किया। 2018 में क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोदरिच ने यह पुरस्कार जीता था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'Crowdfunding is a great way for new businesses to test the waters before launching product, going big'

Wed Oct 21 , 2020
Crowdfunding was started as a social experiment several years ago. Credit and Finance for MSMEs: When Narayana Peesapaty came up with the idea of edible cutlery, he faced several challenges to set up and run his business. He established Bakey’s with an aim to provide an alternative to plastic cutlery […]

You May Like