- Hindi News
- Utility
- State Bank Of India ; SBI ; Home Loan ; Loan ; Diwali Offer ; Buying A House Became Cheaper This Diwali; SBI Gives 0.25% Discount On Home Loan Interest Rate, Understand Here How Much It Will Benefit
नई दिल्ली9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

SBI होम लोन की ब्याज दरें 6.90 फीसदी से शुरू हैं
- बैंक ने ज्यादा टिकट साइज वाले होम लोन की ब्याज दरों पर 20 प्वाइंट और छूट देने का ऐलान किया है
- YONO ऐप के जरिए अप्लाई करने पर होम लोन की ब्याज दरों पर 5 प्वाइंट की छूट मिलेगी
इस फेस्टिव सीजन में अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे है तो स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत अपने बैंक ग्राहकों को होम लोन की ब्याज दर पर 25 बेसिस प्वाइंट तक की छूट देगा। बैंक ने ज्यादा टिकट साइज वाले होम लोन की ब्याज दरों पर 20 प्वाइंट और छूट देने का ऐलान किया है। वहीं, YONO ऐप के जरिए होम लोन के लिए अप्लाई करने पर हर तरह साइज के होम लोन की ब्याज दरों पर 5 प्वाइंट की छूट मिलेगी।
बड़े लोन पर मिलेगा ज्यादा फायदा
SBI ने फेस्टिव सीजन के तहत 75 लाख रुपए से ज्यादा के होमलोन पर बैंक ने 20 बेसिस प्वाइंट की छूट देने का ऐलान किया है। हालांकि यह आपके सिबिल स्कोर पर आधारित होगा। यानी हाई सिबिल स्कोर वाले ही इसका फायदा उठा सकेंगे। वहीं, अगर YONO ऐप से लोन के लिए आवेदन करते हैं और मंजूर होता है तो इस पर 5 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह 75 लाख से ज्यादा साइज वाले लोन पर 25 बेसिस प्वाइंट हो जाएगी।
छोटे लोन पर मिलेगी 10 बेसिस प्वाइंट की छूट
वहीं 30 लाख से 75 लाख रुपए तक के लोन पर 10 बेसिस प्वाइंट की छूट मिलेगी। वहीं YONO ऐप से आवेदन करने पर यह छूट 15 बेसिस प्वाइंट होगी। हालांकि यह आपके सिबिल स्कोर पर आधारित होगा। अगर होम बायर कोई महिला है तो उसे 5 प्वाइंट की अतिरिक्त छूट मिलेगी। SBI की होम लोन की ब्याज दरें 6.90 फीसदी से शुरू हैं।
फेस्टिव सीजन में SBI का ऑफर
इससे पहले बैंक ने फेस्टिव सीजन ऑफर लॉन्च किया था। इसके तहत SBI ने होम लोन, कार, गोल्ड और पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 100 फीसदी माफ करने का ऐलान किया है। यानी अगर आप घर खरीद रहे हैं तो आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।