Cricket Australia CEO Kevin Roberts Resignation Nick Hockley New CEO of Cricket Australia Financial Crisis News Updates | 80% कर्मचारियों को काम से निकालने वाले सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने इस्तीफा दिया, आर्थिक तंगी से जूझ रहा है बोर्ड

  • केविन रॉबर्ट्स की जगह निक हॉकले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव बनाया गया
  • 2018 में जेम्स सदरलैंड की जगह चीफ एग्जीक्यूटिव बने रॉबर्ट्स का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल खत्म होना था

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 10:33 AM IST

कोरोनावायरस के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसी बीच सीए के चीफ एग्जीक्यूटिव (सीईओ) केविन रॉबर्ट्स ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण 80% कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी।

रॉबर्ट्स की जगह निक हॉकले को सीए का अंतरिम चीफ एग्जीक्यूटिव बनाया गया है। इससे पहले रॉबर्ट्स 2018 में जेम्स सदरलैंड की जगह चीफ एग्जीक्यूटिव बने थे। उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले साल खत्म होना था।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप और भारत के साथ सीरीज होगी
ऑस्ट्रेलिया को इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करना है। इसके बाद भारत के साथ 4 टेस्ट और 3 वनडे की घरेलू सीरीज भी खेलना है। यदि भारतीय टीम दौरे पर नहीं जाती है तो सीए को 2400 करोड़ का नुकसान हो सकता है।

मुझे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सीईओ पद पसंद है: रॉबर्ट्स
इस्तीफा देने के बाद रॉबर्ट्स ने कहा, ‘‘मुझे इस खेल और बोर्ड का इतना बड़ा पद मिला, इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ पद को काफी पसंद करता हूं। हमारे खिलाड़ी और कर्मचारी सभी शानदार हैं। उन्होंने खेल के लिए बहुत कुछ किया है। हम सभी ने साथ मिलकर जो कुछ भी हासिल किया, उस पर मुझे गर्व होता है। इस खेल को अपना खून-पसीना देने वालों को मैं धन्यवाद देता हूं।’’

रॉबर्ट्स के फैसलों से नाराज थे स्टेट्स एसोसिएशन
सीए के अधिकारियों को ऑस्ट्रेलिया के सभी स्टेट्स के क्रिकेट एसोसिएशन मिलकर चुनते हैं। रॉबर्ट्स ने सभी एसोसिएशन के फंड में कटौती करने के साथ कई कर्मचारियों को निकाल दिया था। साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का एक टेस्ट पर्थ में भी होना था, जिसकी मेजबानी छीन ली गई थी। इन फैसलों से सभी एसोसिएशन नाराज चल रहे थे।

रग्बी के अधिकारियों को भी हटाया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अलावा रग्बी की हालत भी खराब चल रही है। इससे पहले रग्बी ऑस्ट्रेलिया के सीईओ रैलेने कास्टल और नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग जैसे खेल के बड़े अधिकारियों को भी उनके पद से हटाया जा चुका है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Madhya Pradesh Professional Examination Board released the exams date of MP TET 2020 , primary school teacher eligibility test will start from September 19 | मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड जारी की परीक्षा की तारीख, 19 सितंबर से शुरू होगा प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट

Tue Jun 16 , 2020
बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में नहीं दी गई कोई जानकारी पहले 25 अप्रैल, 2020 को दो चरणों में होनी थी परीक्षा दैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 06:32 PM IST मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2020 (MP TET 2020) […]

You May Like