जलालाबाद23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में पाकिस्तानी वीजा के लिए दूतावास के बाहर हर रोज हजारों लोग जुटते हैं।
अफगानिस्तान में स्थित पाकिस्तानी दूतावास से 5 किलोमीटर दूर वीजा के लिए बुधवार को उमड़ी हजारों की भीड़ में भगदड़ मच गई। इसमें 12 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पर पाकिस्तानी दूतावास ने दुख जताया।
पाकिस्तान के वीजा के लिए पहुंचे थे लोग
हादसा नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में हुआ। अफगानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तानी दूतावास ने बुधवार को जलालाबाद के एक स्टेडियम में पाकिस्तान का वीजा आवेदन लेने के लिए के लिए लोगों को बुलाया था। इसमें हजारों लोग पहुंचे। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। अचानक भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भगदड़ मच गई। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए।

स्टेडियम में पाकिस्तानी दूतावास के अफसरों से वीजा का आवेदन लेने पहुंचे अफगानी नागरिक।
पाकिस्तानी दूतावास ने दुख जाहिर किया
घटना के बाद पाकिस्तानी दूतावास ने दुख जाहिर किया। अफगानिस्तान में पाकिस्तान के एंबेसडर मंसूर अहमद खान ने ट्वीट किया। कहा ” पाकिस्तानी दूतावास से 5 किलोमीटर दूर जलालाबाद के एक स्टेडियम में अधिकारियों ने वीजा आवेदकों के लिए यह आयोजन किया था। यहां हुए हादसे से गहरा दुख हुआ है।”
Deeply saddened at the reports of casualties at a stadium in Jalalabad 5 km from Pakistani Consulate where visa applicants were being organized by Afghan provincial authorities. We sympathize with the families of victims.
— Mansoor Ahmad Khan (@ambmansoorkhan) October 21, 2020
नई वीजा पॉलिसी के तहत लगाए गए कैंप
पाकिस्तानी दूतावास ने 13 अक्टूबर को सूचना जारी कर बताया था कि बड़ी संख्या में अफगानी नागरिक पाकिस्तान के वीजा के लिए कोशिश कर रहे हैं। नई वीजा पॉलिसी के तहत सभी को वीजा देने के लिए अफगानिस्तान के अलग-अलग प्रांतों में कैंप लगाए जाएंगे। नई पॉलिसी के तहत अफगानी नागरिकों को लंबे समय तक पाकिस्तान का वीजा दिया जा रहा है।

भगदड़ में 12 महिलाओं की मौत हुई। इसके बाद पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइनें लगाई गईं।