US President Donald Trump has a Chinese bank account the New York Times has reported | न्यूयॉर्क टाइम्स का खुलासा- राष्ट्रपति ट्रम्प का चीन में बैंक अकाउंट, 1.38 करोड़ रु. लोकल टैक्स दिया

वॉशिंगटन21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हमेशा से उन अमेरिकी कंपनियों की आलोचना करते रहे हैं, जो चीन में बिजनेस करते हैं।

  • चीन में ट्रम्प का बैंक अकाउंट ट्रम्प इंटरनेशनल होटल्स मैनेजमेंट कंट्रोल करता है
  • ‘एशिया में होटल्स डील्स और लोकल टैक्स पेड करने के लिए अकाउंट खोला गया’

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नए विवादों में घिर सकते हैं। कोरोनावायरस और कई अन्य मुद्दों को लेकर चीन को घेरने वाले ट्रम्प खुद वहां कारोबार करते हैं। दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ट्रम्प का चीन में भी बैंक अकाउंट है। यह बैंक अकाउंट ट्रम्प इंटरनेशनल होटल्स मैनेजमेंट कंट्रोल करता है। इसके जरिए 2013 और 2015 के बीच लोकल टैक्स भी दिया है।

ट्रम्प हमेशा से उन अमेरिकी कंपनियों की आलोचना करते रहे हैं, जो चीन में बिजनेस करते हैं। दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर भी छिड़ गया है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने सफाई दी कि ट्रम्प एक बिजनेसमैन हैं और एशिया में होटल्स डील्स, खर्चे और लोकल टैक्स पेड करने के लिए अकाउंट खोला गया था। चीनी बैंक अकाउंट से 1,88,561 डॉलर (करीब 1.38 करोड़ रु) का लोकल टैक्स चुकाया था।

2016-17 में 750 डॉलर का भुगतान किया था

एनआईटी के मुताबिक, ट्रम्प के टैक्स रिकॉर्ड मिलने के बाद यह खुलासा हुआ। इसमें उनके निजी और कंपनी दोनों के फाइनेंशियल डिटेल्स थे। न्यूजपेपर ने पहले भी कहा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद 2016-17 के दौरान उन्होंने अमेरिकी फेडरल टैक्स के तौर पर केवल 750 डॉलर का भुगतान किया था।

हालांकि, ट्रम्प ने कहा था कि उन्होंने टैक्स बचाने के लिए सभी नियमों का लाभ उठाया, जिससे उन्हें कम टैक्स देना पड़ा। उधर, अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। ट्रम्प अपनी रैलियों में विपक्षी कैंडिडेट जो बाइडेन और चीन को लेकर उनकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं।

ट्रम्प ने पांच कंपनियों के जरिए 1.41 करोड़ रु निवेश किया

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प हमेशा से चीन में बिजनेस करने की संभावनाएं तलाशते रहे हैं। उन्होंने 2012 में शंघाई में ऑफिस भी खोला था, जिसके बाद चीन में बिजनेस करने के उनकी कोशिशों में तेजी आई। रिकॉर्ड के मुताबिक, उन्होंने सालों से चीन में अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई पांच छोटी कंपनियों में कम से कम 1,92,000 डॉलर (1.41 करोड़ रु.) का निवेश किया है।

ट्रम्प के वकील की सफाई

ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के वकील एलन गार्टन ने एनवाईटी की रिपोर्ट को अटकलें बताया और कहा कि इससे गलत धारणाएं बनीं हैं। उन्होंने पेपर को बताया कि ट्रम्प इंटरनेशनल होटल्स मैनेजमेंट ने लोकल टैक्स का भुगतान करने के लिए चीनी बैंक में अकाउंट खोला। 2015 के बाद से इस अकाउंट से कोई सौदा, लेन-देन या अन्य व्यावसायिक गतिविधियों नहीं की गईं हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Viral video of man fleeing with liquor bottle infront of police in Samastipur | जब्त शराब नष्ट करने जा रही थी समस्तीपुर पुलिस; उनके सामने से बोतल लेकर भाग खड़ा हुआ शख्स, नहीं आया हाथ

Wed Oct 21 , 2020
समस्तीपुर31 मिनट पहले कॉपी लिंक समस्तीपुर में नष्ट किये जा रहे शराब के बीच बोतल ले भागा शख्स। समस्तीपुर जिले की इस घटना का वीडियो हो रहा है वायरल लाखों रुपए का कीमती विदेशी शराब नष्ट करने जा रही थी पुलिस समस्तीपुर जिला की पुलिस ने लाखों रुपए का कीमती […]

You May Like