india tour of australia 2020 schedule will be announced soon indian team squad announcement | ऑस्ट्रेलिया सीरीज कैनबरा और सिडनी में हो सकती है, सिडनी में ही क्वारैंटाइन रह सकती है टीम

भास्कर न्यूज | मेलबर्न18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच खेलेगी। (फाइल फोटो)

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और कैनबरा में वन-डे और टी-20 सीरीज के मुकाबले खेल सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स सरकार के बीच इसे लेकर समझौता हो सकता है। इस बीच सीए की टीम इंडिया के क्वारैंटाइन को लेकर क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के बातचीत जारी है। न्यू साउथ वेल्थ से टीम टूर की शुरुआत कर सकती है।

समझौते के बाद टूर का शेड्यूल तय करेंगे
राज्य के खेलमंत्री स्टुअर्ट आयरस ने टूर के संबंध में प्रस्ताव मिलने की बात कही। कई हफ्तों से सरकार और क्वींसलैंड से चर्चा के बीच 26 सितंबर से न्यू साउथ वेल्स से लेकर साउथ ऑस्ट्रेलिया तक के बॉर्डर खोले जा चुके हैं। आयरस ने कहा कि सरकार और सीए के बीच समझौते के बाद टूर का शेड्यूल फाइनल करने के लिए इसे बीसीसीआई के पास भी भेजा जाएगा

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए सिराज या शार्दुल हो सकते हैं 5वें तेज गेंदबाज
मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में जगह बनाने के लिए शार्दुल ठाकुर को चुनौती दे सकते हैं। स्पिनर अक्षर पटेल भी दावेदार होंगे। टूर के लिए इस हफ्ते टीम की घोषणा हो सकती है। चोटिल भुवनेश्वर टूर से बाहर हैं, जबकि इशांत के जाने पर संदेह बना हुआ है। तेज गेंदबाज शमी, बुमराह, उमेश और सैनी का जाना तय है।

3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
इंडिया टीम पहले तीन वन-डे मैच की सीरीज 25 से 30 नवंबर के बीच खेलेगी। उसके बाद एडिलेड में 4 से 8 दिसंबर के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज होगी। वहीं टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होगा। यह भारत का विदेश में पहला डे नाइट मैच है। वहीं मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Flipkart's festive sale report card: 110 orders placed per second; 10 million shipments delivered

Thu Oct 22 , 2020
Crorepati and lakhpati sellers increased 1.5X and 1.7X respectively. Image: Reuters Walmart-owned Flipkart on Wednesday said that the first five days of its The Big Billion Days sale saw 110 orders placed every second. The company claimed 10 million shipments out of which 3.5 million deliveries were done through its […]

You May Like