Rohit Sharma Ishant Sharma Out Of First 2 Tests Against Australia | रोहित-ईशांत पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं, फिलहाल दोनों की NCA में ट्रेनिंग जारी

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली14 मिनट पहले

रोहित शर्मा टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जबकि ईशांत शर्मा को टेस्ट के लिए BCCI की मेडिकल टीम मॉनिटर कर रही थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते है। BCCI सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि आखिरी 2 टेस्ट में भी इनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। अब यह बोर्ड के फैसले पर निर्भर करेगा।

रोहित चोट की वजह से टीम इंडिया की वन-डे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। जबकि ईशांत शर्मा को टेस्ट के लिए बोर्ड की मेडिकल टीम मॉनिटर कर रही थी।

IPL के दौरान हुए थे चोटिल
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित हैम-स्ट्रिंग की समस्या की वजह से 4 मैच नहीं खेले थे। हालांकि उन्होंने फाइनल समेत लीग के आखिरी 3 मैचों में हिस्सा लिया था। वहीं, ईशांत शर्मा ने चोट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगभग पूरा सीजन मिस किया था।

इसलिए तीसरे और चौथे टेस्ट पर संकट के बादल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होना है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस साबित करने के लिए पसीना बहा रहे ईशांत शर्मा को टेस्ट मैच खेलने से पहले 4 हफ्तों की ट्रेनिंग की जरूरत होगी। ऐसे में ईशांत को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना होगा।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन अनिवार्य क्वारैंटाइन नियम की वजह से उन्हें वहां 2 हफ्ते बाद ही ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी। उसके बाद 4 हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद सिडनी में 7 जनवरी को होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हो सकते हैं।

रोहित के मामले में ऐसा नहीं है। उन्हें NCA से 8 दिसंबर तक ट्रैवल करने की इजाजत मिल सकती है और उन्हें ईशांत की तरह उतने समय की जरूरत नहीं है। फिर भी ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें 22 दिसंबर तक ट्रेनिंग से दूर रहना पड़ सकता है।

कोच ने कहा था कि टेस्ट खेलना होगा मुश्किल
टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने रविवार को कहा था कि अगर अगले 4-5 दिन में रोहित और ईशांत ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में नहीं बैठते हैं, तो उनका टेस्ट में खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने क्वारैंटाइन नियमों का हवाला देते हुए कहा था अगर वे टेस्ट सीरीज के ऐन वक्त पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हैं, तो भी उनका खेलना मुश्किल होगा।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के साथ ही चार टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।मै

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC CAPF 2020| UPSC released Admit card for Central Armed Police Force recruitment exam, the exam to be held on December 20 for the recruitment of 209 posts | केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कुल 209 पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर को होगी परीक्षा

Tue Nov 24 , 2020
Hindi News Career UPSC CAPF 2020| UPSC Released Admit Card For Central Armed Police Force Recruitment Exam, The Exam To Be Held On December 20 For The Recruitment Of 209 Posts Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 10 मिनट पहले कॉपी लिंक […]

You May Like