- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar MLC Election 2020, Muzaffarpur Voting Day Updates;Over 70 To 100 Voters Cast Votes At Polling Stations
मुजफ्फपुर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुजफ्फरपुर में संस्कृत कॉलेज स्थित मतदान केंद्र
- अधिकतर मतदान केंद्रों पर केवल 70 से 100 मतदाताओं ने ही डाले वोट
- मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या न के बराबर
विधान परिषद के तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए गुरुवार की सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया। मुजफ्फरपुर जिले में स्नातक निर्वाचन के लिए 41 मूल तथा 18 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही शिक्षक निर्वाचन के लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 12 तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सुबह के 2 घंटे में मतदाताओं का रुझान काफी कम रहा
सुबह के 2 घंटे में मतदाताओं का रुझान काफी कम रहा। 2 घंटे में अधिकतर मतदान केंद्रों पर केवल 70 से 100 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अब तक 2 घंटे में 10% तक मतदान हुआ है। इसमें भी महिला मतदाताओं की संख्या अब तक नगण्य है। अधिकतर मतदान केंद्र पर बहुत कम मतदाता पहुंच रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। कलेक्ट्रेट पर शिक्षक निर्वाचन के एनडीए के प्रत्याशी नरेंद्र प्रसाद सिंह, वाम दलों के प्रत्याशी संजय सिंह अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं।