एसआई ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, जाच में जुटी पुलिस

नई दिल्‍ली। बाहरी दिल्ली के रनहौला थाना इलाके के मोहन गार्डन के के-ब्लॉक में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस के एक एसआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक एसआई का नाम ऋतुराज (26) था, जो 2018 बैच का पुलिसकर्मी था और बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाने में तैनात था। परिवार के अनुसार, वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था लेकिन किसी को इस बारे में कुछ बताया नहीं। अचानक सोमवार सुबह उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, एसआई ऋतुराज परिवार के साथ रनहौला इलाके के मोहन गार्डन के के-ब्लॉक, मकान संख्या-के6/39 में रहता था। फिलहाल वह बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में तैनात था। 

तड़के मारी खुद को गोली  

पीड़ित परिवार के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे के करीब जब ऋतुराज की मां अपने फर्स्ट फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर स्थित ऋतुराज के कमरे पर आई तो ऋतुराज अपने बेड पर खून में लथपथ स्थिति में पड़ा हुआ था और उसकी सर्विस रिवाल्वर भी साथ में पड़ी हुई थी, जिसके बाद मां ने अपने बड़े बेटे को आवाज़ लगाई। जहां ऋतुराज के बड़े भाई ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। परिवार के अनुसार, एसआई ऋतुराज की इसी 30 नवम्बर को शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारियां भी परिवार कर रहा था। वही बड़े भाई विक्रम कुमार ने बताया कि ऋतुराज कई दिनों से परेशान चल रहा था। जहां परिवार के पूछने के बाद में भी उसने अपने परेशानी का कारण नहीं बताया और सोमवार सुबह उसने आत्महत्या कर ली।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक एसआई ऋतुराज के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद मृतक एसआई ऋतुराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल रनहौला थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: इमरान की घोषणा को लेकर भारत ने किया पलटवार, गिलगित बाल्टिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान : रेलवे ट्रैक के साथ राजमार्ग भी गुर्जरों के कब्जे में, महापंचायत तय करेगी आंदोलन की दशा-दिशा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MPL Sports Team India Kit Sponsor | Mobile Premier League (MPL) Sports Becomes Kits Sponsors Of Indian Cricket Team | टीम इंडिया की नई किट स्पॉन्सर एमपीएल होगी; हर मैच देगी 65 लाख

Mon Nov 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket MPL Sports Team India Kit Sponsor | Mobile Premier League (MPL) Sports Becomes Kits Sponsors Of Indian Cricket Team मुंबई33 मिनट पहले कॉपी लिंक टीम इंडिया की नई किट स्पाॅन्सर एमपीएल होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया को वही किट स्पॉन्सर करेगी। इससे पहले नाइकी […]