युवक हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, तंत्र साधना के लिए मां ने बेटे को मारकर आग में भूना

कोलकाता। कोलकाता से सटे साल्ट लेक में एक महिला द्वारा  25 साल के जवान बेटे की हत्या किये जाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।  पता चला है कि आरोपित महिला ने बेटे की हत्या कर शव को घी, कपूर और मसालों के साथ भुन दिया। 11 दिसंबर को हुई इस हत्या के मामले में बुधवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने अपनी राय जाहिर की है। इसमें बताया गया है कि मां ने बेटे की हत्या करने के बाद उसे आग में भूना और हड्डियों को घर की छत पर फेंक दिया। 

पुलिस के अनुसार महिला ने तंत्र विद्या के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला का नाम गीता माहेनसरिया है। उसका अपने पति अनिल के साथ विवाद चलता है। कई सालों से दोनों अलग रहते हैं। यह घटना उस वक्त प्रकाश में आई, जब कई दिनों तक बड़े बेटे अर्जुन (25) से संपर्क नहीं होने पर पिता अनिल ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बिधाननगर ईस्ट थाने के पुलिस ने पडताल शुरू की तो एजे ब्लॉक स्थित दो मंजिला मकान में एक पुरुष की आधी जली हड्डियों के अवशेष बरामद हुए। आरोपी मां गीता और छोटे बेटे विदुर (22) को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जा चुका है। दोनों पुलिस की हिरासत में हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था जो बुधवार को आ गया है। इसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि उस घर में नियमित तौर पर तंत्र विद्या का अभ्यास किया जाता था। घटनास्थल से एक बड़ी कड़ाही, जले मास्क बरामद हुए। 

खून से सना एक पत्थर भी मिला, जिससे हत्या को अंजाम दिया गया। जलाने के बाद बची हड्डी को तौलिए में लपेट कर छत तक लाया गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी गीता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है । उसने बताया कि जलने की बदबू को कम करने के लिए कपूर, घी, मसालों का इस्तेमाल किया गया। हत्या, षड्यंत्र, आपराधिक साजिश सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट ने आरोपियों के मानसिक स्वास्थ्य के चेकअप करने का आदेश दिया है। पुलिस ने हड्डियों के सैंपल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है। 

पिता अनिल ने बताया, ‘मेरे बेटे अर्जुन को हार्ट और न्यूरो से संबंधित कुछ प्रॉब्लम थी। घर में किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं है। बड़ा घर, दो कार, जूलरी है। मेरा छोटा बेटा ऊटी में पढ़ता है। बेटी को भी बेहतर शिक्षा मिल रही है। बिजनस भी बढ़िया चल रहा है। पूरे परिवार को किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं है।’ उन्होंने अपनी पत्नी को इसके लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि वह शुरुआत से ही तंत्र-मंत्र के चक्कर में रहती थी और इसीलिए बेटे को बलि चढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि पत्नी की इस तरह की हरकतों की वजह से ही उससे दूर रहते हैं। 

यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर भारती सिंह ने शुरू की ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग, सेट से शेयर की ये तस्वीरें

यह खबर भी पढ़े: सूर्यदेव का धनु राशि में प्रवेश, साढ़े तीन माह के लिए थमे विवाह समारोह जैसे आयोजन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला कांस्टेबल के पति ने अज्ञात कारणों के चलते लगाया फांसी का फंदा

Wed Dec 16 , 2020
जयपुर। हरमाडा इलाके में मंगलवार देर रात महिला कांस्टेबल के पति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के […]