- Hindi News
- No fake news
- Fact Check: Postponed CTET Exam In June Will Now Be On November 5? Rumor Spread Based On Fake Notice
39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट ( CTET) पोस्टपोन होने के बाद 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। दावे के साथ CBSE का बताकर एक नोटिस भी वायरल हो रहा है।
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए कैंडिडेट का CTET क्वालिफाई करना अनिवार्य होता है। CBSE साल में दो बार ये परीक्षा आयोजित कराता है।

और सच क्या है ?
- दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, 5 जुलाई को होने वाली CTET परीक्षा कोरोना के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पोस्टपोन कर दी गई थी। हालांकि, इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि CTET की नई तारीख जारी हो गई है।


- CBSE द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा है – 5 नवंबर, 2020 को CTET होने के दावे के साथ एक नोटिस वायरल हो रहा है। ये नोटिस CBSE ने जारी नहीं किया है, ये पूरी तरह फर्जी है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट e. www.ctet.nic.in ही विजिट करें।

- CBSE ने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करके भी इस दावे को फेक बताया है।