Tejashwi raised questions on health services, tweeted: CM, if minister is not safe then what about common man? | तेजस्वी ने पूछा-नीतीश कुमार और सुशील मोदी क्या चाहते हैं लोग बूथ के बाद सीधे श्मशान चले जाएं ?

  • तेजस्वी ने कहा-भाजपा-जदयू को लोगों की चिंता नहीं, क्या लाशों के ढेर पर होगा चुनाव
  • ‘बिहार में जब सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा?’

दैनिक भास्कर

Jul 14, 2020, 10:55 PM IST

पटना. कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने पूछा कि इस भयावह स्थिति के बीच चुनाव करवा कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी क्या चाहते हैं कि लोग बूथ के बाद सीधे श्मशान चले जाएं? लोकतंत्र में जब “लोक” नहीं बचेगा तो “तंत्र” का क्या कीजिएगा? लोगों की जान बचाना जरूरी है, चुनाव तो आते-जाते रहेंगे। किसी को इतना भी स्वार्थी नहीं होना चाहिए।

दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि बिहार बीजेपी के 100 में से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सत्ताधारी न जाने कौन सी जमात के है लोग हैं, जिन्हें आवाम की जिंदगी की चिंता नहीं है? क्या ये लाशों के ढ़ेर पर चुनाव चाहते है? सीएम आवास के 85 लोग, उपमुख्यमंत्री के निजी लोग, शीर्ष मंत्री, अधिकारी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। बिहार में जब सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा?

तेजस्वी के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि उनके माता-पिता के 15 साल के शासनकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट हो गया था। आज वे शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hulu’s Palm Springs Is Breaking Streaming Records

Wed Jul 15 , 2020
All these records serve as yet another feather in Palm Springs’ proverbial cap. As mentioned earlier, the movie is a critical darling, with it currently ranking on Rotten Tomatoes at 92% among professional critics and boasting a 90% audience score. In addition to its Hulu drop, Palm Springs also played […]

You May Like